1. Home
  2. Auto

बेहद खास है ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज से मार्केट में मचाएगा तहलका

बेहद खास है ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज से मार्केट में मचाएगा तहलका
कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मल्टी राइडिंग मोड, पुश बटन स्टार्ट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी टेललाइट और एलईडी हेडलाइट जैसे कई अन्य फीचर्स उपलब्ध कराए हैं।

इन दिनों देश के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में लगातार नई-नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रही हैं। ऐसा होने का मुख्य कारण इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिमांड में लगातार हो रही व्रिधि है। आपको बता दें कि आजकल कंपनियां नई तकनीक का इस्तेमाल करके अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण कर रही हैं।

जिस कारण अब इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में पहले के मुकाबले काफी कमी आ गई है। पहले बाजार में लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत काफी ज्यादा होती थी। वहीं अब ऐसा नहीं है।

इस रिपोर्ट में आज हम Trinity Motors Amigo इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात करेंगे। जो कंपनी की एक बजट सेगमेंट इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन आकर्षक है और कंपनी ने इसमें बेहतर बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है।

यह स्कूटर लंबी रेंज ऑफर करती है। वहीं इसमें आपको तेज रफ्तार भी मिल जाता है। अगर आप भी इस स्कूटर को खरीदने की योजना बना रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में आज आपको इससे जुड़ी सभी जरूरी जानकारी मिल जाएगी।

Trinity Motors Amigo के बैटरी पैक की डिटेल्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.44 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। जो 250 वाट पावर वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जुड़ा हुआ है। इसमें मिलने वाले बैटरी पैक के चार्जिंग की बात करें तो आप 3 घंटे में इस स्कूटर के बैटरी पैक को फुल चार्ज कर सकते हैं।

इसमें आपको 75 किलोमीटर की ड्राइव रेंज और 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिल जाती है।

Trinity Motors Amigo के फीचर्स और कीमत

कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मल्टी राइडिंग मोड, पुश बटन स्टार्ट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी टेललाइट और एलईडी हेडलाइट जैसे कई अन्य फीचर्स उपलब्ध कराए हैं।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 74,999 रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर कंपनी ने बाजार में उतारा है। यह कीमत ऑन रोड 75,681 रुपये पर पहुँच जाती है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।