कई प्रीमियम फीचर्स के साथ मार्किट में आई ये नई एमपीवी, Maruti Ertiga को देगी कड़ी टक्कर

भारत के वाहन बाजार में एमपीवी सेगमेंट काफी पॉपुलर है। इस सेगमेंट में Maruti Ertiga को काफी पसंद किया जाता है। लेकिन अब बाजार में एक ऐसी एमपीवी आ गई है जिससे एर्टिगा को काफी कड़ी टक्कर मिल रही है।
हम बात कर रहे हैं Kia Carens की, जिसे कंपनी ने कई इंजन ऑप्शन्स और कई प्रीमियम फीचर्स के साथ बाजार में पेश किया है। इस एमपीवी का लुक बहुत ही आकर्षक है। अगर आप भी एक नई एमपीवी खरीदने का विचार कर रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में आपको।Kia Carens से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी मिल जाएगी।
Kia Carens के इंजन और पावरट्रेन की जानकारी
Kia Carens को तीन इंजन ऑप्शन्स क्रमशः 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है। जिसके क्षमता की बात करें तो यह क्रमशः 160पीएस/253एनएम, 115पीएस/242एनएम और 116पीएस/250एनएम आउटपुट है।
इसमें तीन ड्राइव मोड्स क्रमशः ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट भी उपलब्ध कराया गया है। इस एमपीवी में आपको 6iMT और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिल जाता है।
इसमें 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन का ऑप्शन भी दिया गया है। लेकिन इसमें आपको अर्टिगा की तरह सीएनजी का विकल्प नहीं मिलता है। यह बेहतर माइलेज के साथ आती है।
Kia Carens के फीचर्स और कीमत की जानकारी
इस एमपीवी में आपको कई आधुनिक फीचर्स मिलते हैं। जिसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, फुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, ड्राइवर-सीटर हाइट अडजस्टमेंट, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, बोस साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी,
64 एंबिएंट लाइटिंग, दूसरी रो में इलेक्ट्रिक डबल फोल्डिंग सीट्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 6 एयरबैग, तीनों रो में डेडिकेटेड एसी वेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एयर प्यूरिफायर और पेन सनरूफ जैसे फीचर्स शामिल हैं। इस एमपीवी को बाजार में 10.45 लाख रुपये से लेकर 18.95 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया गया है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।