1. Home
  2. Auto

महिंद्रा स्कॉर्पियो का ये वैरिएंट बन रहा है लोगों की पसंद, 31 दिन में 12,611 यूनिट बिके

महिंद्रा स्कॉर्पियो का ये वैरिएंट बन रहा है लोगों की पसंद, 31 दिन में 12,611 यूनिट बिके
मई 2024 में महिंद्रा ने कुल 13,717 स्कॉर्पियो बेची। इस बिक्री में 12,611 यूनिट डीजल वैरिएंट की थी और सिर्फ 1,106 यूनिट पेट्रोल वैरिएंट की शामिल थी। 

भारत की कार निर्माता कंपनी महिंद्रा के SUVs की डिमांड मार्केट में लगातार बढ़ती जा रही है। कंपनी की मोस्ट डिमांडिंग एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो भारतीय सड़कों पर अपने भौकाल के जानी जाती है। इस एसयूवी ने मई 2024 में अपने बिक्री आंकड़ों से एक बार फिर सबको चौंका दिया।

जी हां, पिछले महीने मई 2024 में स्कॉर्पियो की जमकर बिक्री हुई। खास बात ये है कि स्कॉर्पियो की बिक्री में 92% से ज्यादा सेल इसके डीजल वैरिएंट की रही। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

स्कॉर्पियो डीजल की भारी डिमांड

मई 2024 में महिंद्रा ने कुल 13,717 स्कॉर्पियो बेची। इस बिक्री में 12,611 यूनिट डीजल वैरिएंट की थी और सिर्फ 1,106 यूनिट पेट्रोल वैरिएंट की शामिल थी।

पिछले साल मई 2023 की तुलना में डीजल वैरिएंट की बिक्री में इस साल 4,083 यूनिट का इजाफा हुआ, जबकि पेट्रोल वैरिएंट की बिक्री में 316 यूनिट्स का बढ़ोतरी हुई।

नहीं घट रही डीजल इंजन की डिमांड

यह आंकड़े साफ तौर पर बताते हैं कि भारतीय बाजार में डीजल इंजन की मांग अभी भी घटी नहीं है, बल्कि एसयूवी सेगमेंट में डिमांड बढ़ी है। स्कॉर्पियो की मजबूत पावर, सड़क पर बेहतर प्रदर्शन और किफायती डीजल इंजन ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

XUV.e8 इलेक्ट्रिक एसयूवी की लॉन्चिंग

आपको बता दें कि महिंद्रा जल्द ही अपना ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) प्लान शुरू करने जा रही है। कंपनी इसी साल XUV700 पर बेस्ड XUV.e8 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने वाली है।

कंपनी का लक्ष्य इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में टाटा को पीछे छोड़ अपना दबदबा बनाना है, लेकिन डीजल इंजन वाहन को पूरी तरह बंद करने में कंपनी को अभी काफी वक्त लग सकता है, क्योंकि इसके डीजल व्हीकल्स की बंपर डिमांड है।।

कुल मिलाकर महिंद्रा स्कॉर्पियो ने मई 2024 में बिक्री के आंकड़ों के साथ फिर एक बार साबित कर दिया है कि महिंद्रा SUVs भारतीय ग्राहकों की पसंदीदा बनी हुई है।

यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में महिंद्रा अपने ईवी प्लान के साथ कैसी सफलता हासिल करती है और डीजल वाहनों का भविष्य क्या होगा?


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।