1. Home
  2. Auto

Toyota Fortuner: लग्जरी, पावर और स्टाइल का शानदार संगम, केवल सीमित समय के

Toyota Fortuner: लग्जरी, पावर और स्टाइल का शानदार संगम, केवल सीमित समय के
अगर बात इस एसयूवी के इंजन की करें तो इसमें 2755cc का चार सिलेंडर इंजन लगा हुआ है। जो 201.15bhp का अधिकतम पावर और 500Nm का पीक टॉर्क बनाता है।

Toyota Fortuner : बाजार में बढ़ती एसयूवी की डिमांड के बीच वाहन निर्माता कंपनियां लगातार अपनी नई-नई एसयूवी को लॉन्च कर रही हैं। अगर टोयोटा की बात करें तो कंपनी की मार्केट में फॉर्ट्यूनर (Toyota Fortuner) नाम से एसयूवी आती है।

जिसे अपने आकर्षक लुक और जबरदस्त रोड प्रेजेंस के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी की इस एसयूवी में आपको बड़ी केबिन मिलती है। कंपनी इसमें पॉवरफुल इंजन के साथ ही ज्यादा माईलेज उपलब्ध कराती है।

Toyota Fortuner इंजन डिटेल्स

अगर बात इस एसयूवी के इंजन की करें तो इसमें 2755cc का चार सिलेंडर इंजन लगा हुआ है। जो 201.15bhp का अधिकतम पावर और 500Nm का पीक टॉर्क बनाता है।

यह 7-सीटर एसयूवी है। जिसमें आपको ऑटोमैटिक ट्रांस्मिशन मिलता है। कई रिपोर्ट्स की माने तो यह एसयूवी 8 किलोमीटर प्रति लीटर तक का सिटी माईलेज दे सकती है।

बाजार में इस कीमत पर आती है Fortuner

टोयोटा फॉर्ट्यूनर (Toyota Fortuner) कंपनी की प्रीमियम एसयूवी है। जिसकी बाजार में कीमत 33.43 लाख रुपये से 51.44 लाख रुपये के बीच है। अगर आपको यह एसयूवी खरीदनी है।

लकीन बजट इतना नहीं है। तो आप इसके सेकेंड हैंड मॉडल को एक बार चेक कर सकते हैं। जिसे पुरानी गाड़ियों की ऑनलाइन खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।

Toyota Fortuner पर डील

टोयोटा फॉर्ट्यूनर (Toyota Fortuner) के 2015 मॉडल को Olx वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यह व्हाइट कलर की एसयूवी है और 1,15,000 किलोमीटर तक चली हुई है।

इसे यहाँ से आप 12.41 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। आपको 2018 मॉडल टोयोटा फॉर्ट्यूनर (Toyota Fortuner) भी Olx वेबसाइट पर बिकती दिख जाएगी।

इस एसयूवी को 1,99,000 किलोमीटर तक चलाया गया है और 22,90,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

यह व्हाइट कलर की एसयूवी है और काफी अच्छी तरह से मेन्टेन की हुई है। ऐसे में आप अगर चाहें तो सेलर से बात करके इसकी टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।