1. Home
  2. Auto

नवंबर में TVS की गाड़ियों ने बनाया बिक्री का नया रिकॉर्ड, ग्राहकों ने जमकर बरसाया प्यार

नवंबर में TVS की गाड़ियों ने बनाया बिक्री का नया रिकॉर्ड, ग्राहकों ने जमकर बरसाया प्यार
टीवीएस मोटर्स कंपनी के बयान के अनुसार, कंपनी ने नवंबर महीने के दौरान 3,52,103 टू व्हीलर गाड़ियों की बिक्री की है। 

नवंबर का महीना खत्म हो गया है। अब ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनियां ऑटो सेल्स के नंबर जारी कर रही हैं। इसी सिलसिले में ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी TVS Motors ने भी अपने ऑटो सेल्स के नंबर जारी कर दिए हैं।

टीवीएस मोटर्स ने नवंबर महीने के दौरान रिकार्ड सेल्स दर्ज की है। टीवीएस मोटर की बिक्री में सालाना आधार पर 31 पर्सेंट का इजाफा हुआ है। टीवीएस मोटर्स ने नवंबर, 2023 के महीने में 3,64,231 यूनिट गाड़ियों की बिक्री की।

जबकि यही आंकड़ा पिछले साल के नवंबर महीने में 2,77,123 यूनिट थी। टीवीएस मोटर्स की इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में भी सालाना आधार पर जबरदस्त उछाल देखा गया है।

टू व्हीलर गाड़ियों की बिक्री में आया 34 पर्सेंट का इजाफा

टीवीएस मोटर्स कंपनी के बयान के अनुसार, कंपनी ने नवंबर महीने के दौरान 3,52,103 टू व्हीलर गाड़ियों की बिक्री की है। यही आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि में 2,63,642 यूनिट थी। यानी की सालाना आधार पर टीवीएस के दोपहिया गाड़ियों की बिक्री में 34 पर्सेंट का इजाफा हुआ है।

जबकि घरेलू मार्केट में टीवीएस ने देश भर में 2,87,017 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री की जो सालाना आधार पर पिछले साल के मुकाबले 50 पर्सेंट अधिक है। बता दें कि पिछले साल के नवंबर महीने में टीवीएस ने घरेलू मार्केट में 1,91,730 यूनिट बिक्री की थी।

इलेक्ट्रिक स्कूटर का भी रहा जलवा- नवंबर 2023 में कुल गाड़ियों की बिक्री में टू व्हीलर मोटरसाइकिल के हिस्सेदारी 1,74,836 यूनिट्स थी। इसमें सालाना आधार पर 19 पर्सेंट की ग्रोथ हुई। बता दें कि टीवीएस ने पिछले साल की समान अवधि में 1,45,006 यूनिट्स मोटरसाइकिल की बिक्री की थी।

दूसरी ओर अगर टीवीएस की इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो कंपनी इंडिया में iQube नाम से एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करती है। कंपनी नवंबर, 2023 में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की 16,782 यूनिट्स की बिक्री की थी।

जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह बिक्री 10,056 यूनिट थी। यानी की सालाना आधार पर इसमें 66.88 पर्सेंट की ग्रोथ दर्ज की गई।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img