1. Home
  2. Auto

Budget Car फार्मूला क्‍या है, जितनी हो एन्युअल इनकम उसी के हिसाब से बनवाए ईएमआई

Budget Car फार्मूला क्‍या है, जितनी हो एन्युअल इनकम उसी के हिसाब से बनवाए ईएमआई
How to buy a Car budget car: बजट कार खरीदना आसान है। लेकिन समय से उसकी ईएमआई चुकाना जरूरी है। आज हम आपको 50/20/4/10 का खास फॉर्मूला से इसकी जानकारी देंगे। इसके द्वारा आप आसानी से जान सकते हैं कि आपको अपनी एनुअल इनकम के हिसाब से कितनी महंगी कार खरीदनी होगी। यहां पर इसका फॉर्मूला समझें।

Haryana News Post (नई दिल्ली) Car Budget Formula : कार खरीदना लोगों के लिए बड़ी बात होती है। इस समय कार लोगों की जरुरत बन गई है। फिर चाहें कहीं जाना हो या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट हो तो खुद की गाड़ी में सफर करना अलग ही मजा देता है। यही कारण है कि अब मार्केट में काफी सारे शानदार फीचर्स वाली कार से सफर करते हैं। ऐसे में कई लोग अट्रैक्टिव कार देखकर अपने बजट की महंगी गाड़ी को खरीद लेते हैं।

कार बजट फार्मूला क्‍या है

इसके लिए समय पर अच्छा खासा लोन बैंक से उठा सकते हैं, लेकिन बाद में जब हर महीने बड़ी ईएमआई चुकानी होती है तब उनका बजट पटरी से उतर जाता है। यदि आप चाहते हैं कि आपके साथ में ऐसी कोई समस्या न आए तो कार की आवश्यता को अपनी इनकम के हिसाब से पूरा कर लें।

यहां पर जानें 50/20/4/10 का खास फॉर्मूला मिलता है। इसके द्वारा आप आसानी से जान सकते हैं कि आपको अपनी एनुअल इनकम के हिसाब से कितनी महंगी कार खरीदनी होगी। यहां पर इसका फॉर्मूला समझें।

एन्युअल इनकम की आधी कीमत की हो कार

50 का अर्थ है कि यहां पर आपकी सालाना इनकम के 50 फीसदी से है। आप जब भी कार खरीदने जाएं तो पहले ये डिसाइड कर लें कि आपकी कार आपकी एनुअल इनकम से आधी कीमत की होनी चाहिए। ऐसे में मान लें कि आपका सालाना पैकेज 12 लाख रुपये का है तो आपको 6 लाख तक की ही कार खरीदनी होगी। इससें महंगी कार खरीदने पर आपका बजट बिगड़ सकता है।

यहां समझें 20/4/10 के मायने

इस फॉर्मूले में 20 का अर्थ है 20 फीसदी डाउन पेमेंट से, यानि कि यदि आप 6 लाख की कार खरीदने जा रहे हैं तो 6 लाख का 20 फीसदी यानि कि 1 लाख 20 हजार रुपये हर हाल में डाउन पेमेंट कर दें।

इससे ज्यादा भुगतान कर सकते हैं तो और भी अच्छी बात है। यहां पर 4 का अर्थ है कि लोन के टेन्योर से है यानि कि आपके कार लोन का टेन्योर 4 साल से अधिक का न हो। वहीं 10 का अर्थ है कि आपकी EMI की राशि सालाना सैलरी के 10 फीसदी भाग से अधिक नही होना चाहिए।

4 लाख 80 हजार पर कितनी होगी EMI

ऐसे में मान लें कि आप 6 लाख रुपये की कार खरीदने के लिए जा रहे हैं तो इससे आप 20 फीसदी के हिसाब से 1 लाख 20 हजार रुपये की डाउन लेमेंट करते हैं तो ऐसे में आपको लोन के तौर पर 4 लाख 80 हजार रुपये लेने होंगे।

यहां पर मान वें कि आप एसबीआई से ऑटो लोन लेते हैं। एसबीआई कैलकुलेटर के हिसाब से देखें तो 4 लाख 80 हजार रुपये के लोन पर 8.75 फीसदी का ब्याज मिलेगा। ऐसे में हर महीने आपको 11,888 रुपये की EMI जमा करनी होगी।

बजट फ्रेंडली 7 सीटर Toyota Rumion ने लगा दी Maruti की लंका, सेल में बढ़ रही आगे


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub