ठंड के मौसम में Car की करें Care समय पर करवा लें Service और जानें Winter के लिए जरूरी Checklist
winter car care tips : आजकल कई कारों में फॉग लाइट नहीं लगाई जाती। कार निर्माता कीमत कम रखने के लिए कार के सस्ते वैरिएंट्स में इन्हें ऑफर नहीं करती। लेकिन सर्दियों में इनकी ज्यादा जरूरत होती है। आज हम आपको car maintenance in cold weather, how to look after car in winter, winter car service, सर्दियों में कार मेंटेनेंस, सर्दियों में कार को रखें फिट, ठंड में ऐसे रखें कार का ख्याल, सर्दियों में बैटरी का रखें ख्याल, सर्दियों में भी कार रहेगी फिट, ठंड में क्यों स्टार्ट नहीं होती कार, कार की सर्विस के टिप्स देंगे। ये कार के आगे वाले बंपर के निचले हिस्से में लगाई जाती हैं जो धुंध के समय पर सड़क पर रोशनी देने का काम करती हैं। इसके कारण ड्राइवर को कार चलाने में आसानी होती है। अगर आपकी कार में भी फॉग लाइट नहीं हैं तो ठंड के शुरू होने से पहले जरूर लगवाएं।
इलेक्ट्रिकल सिस्टम की जांच
सर्दियों में कई बार स्पार्क प्लग की वजह से भी कार स्टार्ट नहीं होती. इसलिए ठंड में कार का इलेक्ट्रिकल सिस्टम जैसे स्पार्क प्लग, लाइटिंग और वायरिंग को चेक करवा लें. स्पार्क प्लग की मदद से लंबे समय तक कार का इंजन चालू रखता है. सर्दियों में कार की लाइट्स का भी ख्याल रखें अगर आपको लग रहा है कि हेडलाइट्स और फॉग लाइट्स सही से काम नहीं कर रहीं तो इनकी वायरिंग की जांच करवाएं या फिर इन्हें तुरंत बदलवा लें.
टायर्स की देखभाल
वैसे तो आपको कार के टायर्स का हमेशा ध्यान रखना चाहिए. लेकिन सर्दियों के मौसम में खास ख्याल रखने की जरूरत है. ठंड में अगर टायरों में हवा का प्रेशर कम है तो गाड़ी के फिसलने का डर ज्यादा रहता है. सर्दियों में सड़क पर होने वाली नमी से ऐसा ज्यादा होता है. इसलिए लंबी दूरी पर जाने से पहले टायर्स जरूर चेक करवा लें. अगर टायर में कही क्रैक हो, ज्यादा घिस गए हों तो बदलवा लेने चाहिए.
कार की सर्विस
कोई भी मौसम हो अगर आप अपनी कार सर्विस समय पर करवाते हैं तो बहुत सी परेशानियों से बच सकते हैं. ठंड में अक्सर जब ऑफिस के लिए निकलो और कार स्टार्ट न हो तो आप समझ सकते हैं कितना गुस्सा आता है. ये परेशानी उन लोगों को सबसे ज्यादा होती है जो ठीक से कार की सर्विस नहीं करवाते. अगर आप सर्दियों में कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं तो कार की सर्विस जरूर करवा लें.
बैटरी चेक करते रहें
लाइट्स और होर्न का ठीक होना भी सर्दियों के लिए बहुत जरूरी हैं. ठंड शुरु होते ही आपको अपनी कार की बैटरी जरूर चेक करवा लेनी चाहिए. अगर बैटरी 3 साल से ज्यादा पुरानी है तो उसे बदलवा लें. कही कहीं सफर करते वक्त कार की लाइट्स डिम हो गईं हो या फिर हॉर्न बजाते समय आवाज ठीक तरह से नहीं आ रही है तो इसका मतलब है कि बैटरी खराब होना शुरू हो गई है. आप इसे खुद भी चेक कर सकते हैं. बैटरी के टर्मिनल पर सफेद-पीला पाउडर जैसा जमा हो तो उसे गर्म पानी और किसी हार्ड ब्रश से साफ कर लें.
चेक करें कूलेंट
कार के कूलेंट को एंटीफ्रिद कहते हैं. सर्दियों के मौसम में कूलेंट का सही काम करना भी जरूरी है. ठंड में ये आपके इंजन को फ्रीज होने से बचाता है. कूलेंट का काम सिर्फ यह नहीं होता कि वह गर्म इंजन को ठंडा करता है बल्कि इंजन को नॉर्मल तापमान में रखता है. इसलिए किसी भी मौसम में कूलेंट का सही से काम करना जरुरी है.
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।