Kumkum Bhagya की मुग्धा चापेकर ने काजोल के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर की कहा थैंक यू
Entertainment News: ज़ी टीवी का पॉपुलर फिक्शन शो ‘कुमकुम भाग्य‘ (Kumkum Bhagya) अपनी दिलचस्प कहानी और रणबीर (Krishna Kaul), प्राची (Mugdha Chaphekar), रिया (टीना फिलिप), शहाना (अपर्णा मिश्रा) और आलिया (रेहना पंडित) जैसे अपने-से लगने वाले किरदारों के विश्वसनीय चित्रण के साथ दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है।
कई मजेदार ट्विस्ट्स और टन्र्स के साथ यह शो दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहा है। हाल के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि प्राची रणबीर को जलने से बचाती है, जब आलिया के गुंडे प्राची को मारने की कोशिश करते हैं। प्राची को बचाने के लिए रणबीर बीच में आता है, लेकिन उसे गोली लग जाती है और वो बेहोश हो जाता है। उधर, सिद्धार्थ (कुशाग्र नौटियाल), शहाना और प्राची, तुरंत रणबीर को हॉस्पिटल ले जाते हैं, लेकिन अब ये देखना होगा कि रणबीर बच पाएगा या नहीं!
Fashion tips: सर्दियों में भी स्टाइलिश बने रहने के लिए इन फैशन टिप्स और ट्रिक्स को अपनाएं
पूरा परिवार रणबीर की हालत को लेकर चिंतित है और जहां वे सब उसकी सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, वहीं आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि जब रणबीर की हालत बिगड़ने लगती है तो किस तरह प्राची भी उम्मीद हारने लगती है। जब वो पूरी तरह टूटने की कगार पर पहुंच जाएगी, तभी काजोल इस शो में आकर उनका हौसला बढ़ाएंगी।
काजोल प्राची को इमोशनल सपोर्ट देंगी। वो प्राची को यकीन दिलाएंगी कि सबकुछ अच्छा होगा और उसे निराशा से बाहर लाएंगी। काजोल की एंट्री और उनका सपोर्ट प्राची को एक बार फिर हिम्मत देगा और इस कहानी में एक ट्विस्ट लेकर आएगा, जहां प्राची रणबीर की हिम्मत बढ़ाएगी। इस सीक्वेंस को आप कतई मिस नहीं कर सकते, लेकिन इन सबसे ज्यादा काजोल की मौजूदगी और उनकी रॉ परफॉर्मेंस आपको यकीनन इम्प्रेस कर देगी। इस मौके पर पूरी कास्ट एवं क्रू उनसे प्रभावित था। असल में सभी कलाकारों ने काजोल के साथ शूटिंग करते हुए बढ़िया वक्त गुजारा।
रोहित शेट्टी शुरू करेंगे Golmaal 5, इसमें तुषार कपूर करेंगे एक बार फिर से धमाल
मुग्धा चाफेकर बताती हैं, ‘‘मुझे लगता है कि काजोल इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं और मैं उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करके वाकई खुद को खुशनसीब मानती हूं। असल में मुझे उनका काम बहुत पसंद हैं और जब मुझे पता चला कि वो एक सीन की शूटिंग के लिए हमारे सेट पर आएंगी, तो मैं बेहद उत्साहित थी! उनके साथ काम करना वाकई बहुत शानदार था।
Vicky Kaushal: विक्की कौशल ने कैटरीना के मना करने के बावजूद क्यों शेयर किया वीडियो जानें वजह
यह मेरी खुशनसीबी है कि मुझे रेवती मैम से भी मिलने का मौका मिला और मैं उनकी भी बड़ी फैन हूं। मुझे टैलेंट की इन दोनों पावरहाउस से मिलकर वाकई बेहद खुशी हुई। दोनों बहुत विनम्र और बहुत बढ़िया इंसान हैं और उनके साथ इस सीन की शूटिंग करना भी लाजवाब अनुभव रहा।‘‘
Bade Miyan Chote Miyan में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगे पृथ्वीराज सुकुमारन
असल में काजोल अपनी फिल्म ‘सलाम वेंकी‘ को प्रमोट करने ‘कुमकुम भाग्य‘ के सेट पर आई थीं, जो 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है और जो आगे जाकर ज़ी सिनेमा और ज़ी5 पर भी उपलब्ध होंगी।
Farhan Akhtar अंग्रेजी में गाएंगे अपना गाना, अपनी कर्कश आवाज पर जानिए क्या बोले फरहान
जहां मुग्धा ने काजोल के साथ शूटिंग करते हुए बहुत एंजॉय किया, वहीं ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्राची की दुआ रंग लाएगी? या फिर प्राची को दोबारा कभी कुमकुम लगाने का मौका नहीं मिलेगा?
हमें ट्विटर और गूगल न्यूज पर फालो करें
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।