1. Home
  2. Bollywood

Shark Tank India 2: जानिए शो शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में इस बार क्या है खासियत? ​​​​​​​

Shark Tank India 2: जानिए शो शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में इस बार क्या है खासियत?
Updates Shark Tank India 2: बता दें 'शार्क टैंक इंडिया' का यह दूसरा सीजन है। क्योंकि इसका पहला सीजन दर्शकों के बीच बहुत हिट हुआ था। फैन्स इस शो के प्रति इतने डेडिकेटेड नजर आए थे कि कई बिजनेस तो रातोंरात हिट हो गए थे।

Haryana News Post : Shark Tank India 2: सोनी टीवी चैनल पर साल 2022 की दिसंबर माह में एक नया शो शुरू हुआ था ''शार्क टैंक इंडिया''। भारतीय दर्शकों ने टीवी पर एंटरप्रेन्योरशिप की दुनिया के इस शो को बेहद ही पसंद किया था। वहीं शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन दर्शक सोनी लिव और सोनी चैनल पर साल 2023 दो जनवरी से शुरू हुआ। और यह दर्शकों का दिल भी जीत रहा है।

बिजनेस बेस्ड रिएलिटी शो का हिस्सा बनने के बाद से ही कई लोगों की जिंदगी संवर गई है। शो में आए हर कंटेस्टेंट में कुछ खास देखने को मिलता है और इसी वजह से शार्क भी उनसे इंप्रेस हो जाते हैं। बता दें आने वाले 'शार्क टैंक इंडिया 2' के एपिसोड में एक ऐसा आन्त्रप्रेन्योर अपने बिजनेस को लेकर आ रहा है, जिसके बाद सारे शार्क्स उसे एक ओपन डील तक देने के लिए तैयार हैं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।

Read Also: Bollywood : आखिर जया बच्चन ने क्यों रेटिंग देने में अमिताभ के काटे 5 अंक?



इस चैनल पर चल रहा शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन?



Updates Shark Tank India 2: बता दें 'शार्क टैंक इंडिया' का यह दूसरा सीजन है। क्योंकि इसका पहला सीजन दर्शकों के बीच बहुत हिट हुआ था। फैन्स इस शो के प्रति इतने डेडिकेटेड नजर आए थे कि कई बिजनेस तो रातोंरात हिट हो गए थे। उनकी सेल आसमान छूने लगी थी। इस बार भी वैसे ऐसा ही कुछ होता नजर आया है। 'शार्क टैंक इंडिया 2' सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे सोनी टीवी चैनल पर आता है.



प्रोमो हुआ रिलीज

Read Also: Bollywood : मां बनने वाली हैं दीपिका पादुकोण! जानें बच्चों को लेकर कही क्या बात

सोनी टीवी चैनल ने अब तक यह तो नहीं बताया है कि यह दिलचस्प और एक्साइटिंग बिजनेस डील है क्या, जिसकी पिच सुनने के बाद सारे शार्क्स आपस में भिड़ गए और ओपन डील दे डाली। जो प्रोमो चैनल ने रिलीज किया है। हां उसमें इतना जरूर देखकर समझ आ रहा है कि यह डील तगड़ी है। सबसे पहले तो पीयूष बंसल, स्टार्टअप आइडिया लेकर आए शख्स से कहते हैं कि मैं आपको एक आॅफर देता हूं। आप 50 लाख रुपये लेने आए थे न। मैं आपको 1, 1.5 या 2 करोड़ तक देने के लिए तैयार हूं, वह भी आपकी वैल्यूएशन पर।
 


क्यों पीयूष ने ऑफर किया खाली चेक?



पीयूष की यह बात सुनकर अमन गुप्ता कहते हैं कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी को ओपन आफर दिया जा रहा है। इतनी देर में पीयूष ब्लैंक चेक लेकर शख्स के पास दौड़ते हैं और कहते हुए जाते हैं कि तू भर लियो, मैं तुझे ये ब्लैंक चेक दे रहा हूं। नमिता थापर, विनीता सिंह और अनुपम मित्तल के बीच भी इस बिजनेस डील को लेकर बहस होती नजर आती है। हालांकि, यह तो वक्त ही बताएगा कि आखिर यह डील है कैसी और यह शख्स कहां से क्या लेकर आया है।

हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।