बेड पर लेटाकर Nirahua संग जबरदस्त रोमांस करती दिखीं Akshara Singh, हो गया हंगामा
Nirahua – Akshara Singh Bhojpuri Song : इस समय सोशल मीडिया पर दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ (Nirahua) और मशहूर, खूबसूरत, बोल्ड और दबंग एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के गाने को यूट्यूब पर खूब सर्च किया जा रहा है।
दर्शकों को इनकी केमिस्ट्री कुछ ज्यादा ही पसंद आ रही है। दोनों के गाने ने इंटरनेट पर तबाही मचाई हुई है। यह कहना गलत नहीं होगा कि दिनेश लाल यादव निरहुआ आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।
निरहुआ ने भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के साथ ही आजमगढ़ की जनता के दिलों में भी अपनी एक खास जगह बना ली है। वहीं, दूसरी तरफ अभिनेत्री अक्षरा सिंह को कौन नहीं जानता? ऐसे में निरहुआ और अक्षरा सिंह का एक पुराना गाना सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है।
फिल्म ‘जान लेबु का’ का एक गाना ‘ तु पलट जईब’ (Tu Palat Jaiba) इस समय लोगों को दीवाना बना रहा है। इस गान में दोनों एक दूसरे के संग रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने में अक्षरा सिंह और निरहुआ का सुपर रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है।
इस गाने को बहुत ही जबरदस्त तरीके से फिल्माया गया है। बता दें गाने को ओम झा और अक्षरा सिंह ने एक साथ मिलकर गाया है। अक्षरा सिंह और निरहुआ का रोमांस किसी को भी घायल कर देगा।
गाने में अक्षरा सिंह निरहुआ से कह रही हैं ‘तू पलट जईब लेके किस हो कि बड़ा सेलफिस हो पिया’..निरहुआ और अक्षरा सिंह के इस गाने का बोल यादव राज ने लिखा है। जबकि इसका संगीत ओम झा ने दिया है।
इस फिल्म को श्रेया श्रीवास्तव ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म की कहानी और स्क्रीन प्ले श्रेया श्रीवास्तव ने लिखा है।इस गाने को SRK MUSIC नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।
खबर लिखें जाने तक इस गाने को 810,542 से अधिक बार देखा जा चुका है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।