1. Home
  2. Bollywood

Gori Nagori की कातिलाना अदाएं और मूव्स देख पब्लिक हुई पागल, करने लगी अजीब हरकतें

Gori Nagori की कातिलाना अदाएं और मूव्स देख पब्लिक हुई पागल, करने लगी अजीब हरकतें
इन दिनों उनका एक स्टेज शो काफी तेजी से वायरल होने लगा है। गोरी नागोरी ने अपने नए वीडियो में घाघरा चोली पहनकर अपने लुक से हर किसी के होश उड़ा दिए हैं।

राजस्थान से हरियाणा की शान बनने वाली गोरी नागोरी (Gori Nagori ) को आज कौन नहीं जानता है। गोरी नागोरी ने अपनी मेहनत के दम पर अपना एक अलग नाम और मुकाम बनाया है। आज बच्चा-बच्चा गोरी नागोरी (Gori Nagori ) के डांस का दीवाना है।

नागौर के रहने वाली गोरी नागोरी (Gori Nagori ) अक्सर ही अपने डांस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनती है। उन्होंने अपने डांस और अपनी अदाओं से दर्शकों के बीच अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग बनाई है।

गोरी नागोरी (Gori Nagori ) काफी समय से स्टेज शो करते आ रही है।लेकिन इन दिनों उनका एक स्टेज शो काफी तेजी से वायरल होने लगा है। गोरी नागोरी ने अपने नए वीडियो में घाघरा चोली पहनकर अपने लुक से हर किसी के होश उड़ा दिए हैं।

इसके अलावा उनका कातिलाना डांस अंदाज लोगों को खूब हिला रहा है। गोरी नागोरी स्टेज पर खूब एनर्जी के साथ उछल उछल कर नाचती है और दर्शकों को दीवाना बना देती हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि देखते ही देखते गोरी नागोरी की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ती जा रही है।

उनके इस गाने की बात करे तो गाने का नाम है ‘Gori Nache Re Nagori Nache’।इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही कमेंट और शेयर करने वालों की संख्या का भी कोई अंदाजा नहीं है।

बता दें कि गोरी नागोरी के ठुमकों को देख हर कोई मचल रहा है। उनके इस डांस वीडियो को देख लोग सपना चौधरी और सुनीता बेबी को भूल चुके हैं। गोरी नागोरी अपने डांस वीडियो में काफी बोल्ड अदाएं भी दिखा रही है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।