1. Home
  2. Bollywood

Muskaan Baby ने किया ऐसा डांस पब्लिक देख हुई दंग, यहाँ देखे पूरा वीडियो

Muskaan Baby ने किया ऐसा डांस पब्लिक देख हुई दंग, यहाँ देखे पूरा वीडियो
मुस्कान बेबी (Muskaan Baby) भी हरियाणा की एक स्टेज डांसर है और जब भी वहां स्टेज पर आती है तो उन्हें देखकर हर कोई उनका दीवाना हो जाता है। 

हरियाणा के गानों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर सबसे ऊपर हरियाणा के गाने ही ट्रेंड कर रहे हैं।

हरियाणा के गानों को इन दिनों लोगों ने अपनी कॉलर ट्यून बना रखा है और शादियों में भी यह गाने काफी सुनने को और देखने को मिल जाते हैं। हरियाणा के गानों को वैसे तो सबसे ज्यादा सपना चौधरी ने मशहूर किया है।

लेकिन उनके नक्शे कदम पर चलकर हरियाणा में ऐसी कई डांसर मौजूद है जिन्होंने नाम कमाया है। और लोगों को पसंद भी आती है। ऐसे में आज हम बात कर रहे हैं हरियाणा की बेहद खूबसूरत और हॉटनेस से भरी डांसर मुस्कान बेबी (Muskaan Baby) के बारे में।

मुस्कान बेबी (Muskaan Baby) भी हरियाणा की एक स्टेज डांसर है और जब भी वहां स्टेज पर आती है तो उन्हें देखकर हर कोई उनका दीवाना हो जाता है। मुस्कान बेबी का जो गाना वायरल हो रहा है उसका नाम है खोल बटन मेरी कुर्ती के।

गाने ‘खोल बटन मेरी कुर्ती के’ नाम सुनने के बाद ही लोगों के अंदर जिज्ञासा जाग उठती है कि आखिर यह गाना कैसा होगा।इस गाने के अंदर अभिनेत्री ने जिस तरह से अपनी हॉटनेस दिखाई है। गाने के अंदर न सिर्फ मुस्कान बेबी (Muskaan Baby) के ठुमके शानदार है।

बल्कि उनके चेहरे के एक्सप्रेशन भी लोगों का दिल जीत ले रहे हैं। आपको बता दें कि मुस्कान बेबी हरियाणा का उभरता हुआ सितारा है। मुस्कान बेबी का डांस हर कोई देखना पसंद करता है।

वायरल हो रहे इस गाने को अब तक 70 लाख लोगों ने देख लिया है और हजारों की संख्या में इस गाने को लाइक मिले हुए हैं। यह गाना अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह लोगों की फेवरेट लिस्ट में शुमार हो चूका हैं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।