Monalisa के साथ रोमांस करते पकडे गए Nirahua, यूट्यूब पर मचा कोहराम

भोजपुरी सिनेमा जगत की क्वीन मोनालिसा (Monalisa) और भोजपुरी किंग निरहुआ (Nirahua) की जोड़ी इस समय लोगों को बहुत पसंद आ रही है। इसके पीछे की वजह इनका एक गाना सोशल मीडिया पर सुपरहिट हो रहा है।
जिसे लोग बड़े मजे से देखना भी पसंद कर रहे है। क्योंकि मोनालिसा काफी सेक्सी और बोल्ड अंदाज में नजर आ रही है।मोनालिसा और निरहुआ का यह गाना ‘लचके कमर हम मर गईनी’ (Lachke Kamar) है, जो यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस सॉन्ग के वीडियो में मोनालिसा अपनी अदाओं से निरहुआ को अपनी अदाओं से खूब रिझा रही हैं। जिसे देख निरहुआ भी उनके ऊपर लट्टू हुए जा रहे हैं।वीडियो में साफतौर पर आप देख सकते हैं कि मोनालिसा अपनी कातिल फिगर से निरहुआ को दीवाना बना रही हैं।
वहीं निरहुआ भी मोनालिसा के साथ पार्क में उनके साथ रोमांटिक डांस कर रहे हैं। इस वीडियो में मोनालिसा ने स्कर्ट पहनी हुई है। जिसे देख निरहुआ कभी उनसे चिपकते है तो कभी पतली कमर पकड़कर डांस करते है।
इस गाने में दोनों की जोड़ी वीडियो में तहलका मचा रही है। इस वीडियो को आप यूट्यूब चैनल Wave Music Bhojpuri पर देख सकते हैं। दोनों के इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है। यूट्यूब पर इन दोनों की जोड़ी का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
इसके साथ ही फैंस वीडियो पर जमकर कमेंट और लाइक भी कर रहे हैं। इनके फैंस भी मोनालिसा को सेक्सी लुक में देख अपना होश खो बैठ रहे है और उनके इस गाने को खूब गुनगुना भी रहे हैं।
हालांकि निरहुआ जिस भी निरहुआ के साथ कोई फिल्म या गाना करते है उनकी हर किसी के साथ केमिस्ट्री खूब जमती हुई नजर आती हैं। जो दर्शकों को भी उनकी एक्टिंग और एक्सप्रेशन काफी अच्छी लगती है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।