1. Home
  2. Business

Bank Locker को लेकर SBI और BOB के ग्राहक कर लें ये काम नहीं तो झेलनी होगी परेशानी

Bank Locker को लेकर SBI और BOB के ग्राहक कर लें ये काम नहीं तो झेलनी होगी परेशानी 
SBI Bank Locker Agreement : RBI ने सभी बैंकों को ये आदेश दिया है कि 31 दिसंबर 2023 तक बैंक धारक नए समझौते पर साइन कर दें। सभी बैंकों को अपने ग्राहकों को जरुरी जानकारी देने के साथ में अपने लॉकर एग्रीमेंट की स्थिति को RBI के कुशल पोर्टल पर भी अपडेट करने का निर्देश दिया गया है।

Haryana News Post, (नई दिल्ली) SBI and BOB Bank Locker Agreement : देश की सबसे बड़ी बैंक में शुमार एसबीआई और बीओबी में बैंक लॉकर रखने वाले ग्राहकों को 31 दिसंबर तक बैंक एग्रीमेंट पर साइन करने के लिए कहा है।

यदि आप बैंक शाखा में नए एग्रीमेंट पर साइन करने के लिए जा रहे हैं तो पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट को जरुर चेक कर लें क्यों कि साल 11 दिनों में से 7 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।

बैंक एग्रीमेंट साइन करने के लिए सभी बैंक अपने ग्राहकों को ईमेल और मैसेज के द्वारा साइन करने के लिए कहा जा रहा है।

ये बैंक की छुट्टियों की लिस्ट

अगले महीने यानि कि दिसंबर 2023 में बैंकों की कितनी छुट्टियां आने वाली हैं। जिसके बारे में जान सकते हैं।

23 दिसंबर 2023 शनिवार को और चौथे शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

24 दिसंबर 2023 रविवार की वजह से बैंकों में छुट्टियां रहेंगी।

25 दिसंबर 2023 सोमवार को क्रिसमस की वजह देश में बैंक बंद रहेंगे।

26 दिसंबर 2023 मंगलवार को भी क्रिसमस की वजह से मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।

27 दिसंबर 2023 बुधवार क्रिसमस की वजह से नागलैंड में बैंक बंद रहेंगे।

30 दिसंब 2023 शनिवार को यू किआंग नांगबाह की वजह से मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।

31 दिसंबर 2023 रविवार की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी।

बैंक की छुट्टी की लिस्ट देखकर जाएं बैंक शाखा

अधिकर सभी बैंकों ने ग्राहकों के ज्यादातर शामिल करते हुए एक रिवाइज बैंक लॉकर एग्रीमेंट जारी किया है। उस पर बैंक लॉकर ग्राहकों को साइन करना जरुरी है। बैंक अपने ग्राहकों को कॉल, मैसेज और ईमेल के द्वारा बैंक आने के लिए कहा जा रहा है।

यही नहीं बैंक स्टांप पेपर भी ग्राहकों के लिए रख रहे हैं जिसके कि ग्राहकों को बैंक आकर केवल साइन करना होगा। ग्राहक को बैंक जाकर अपना आधार, पैन और फोटो देनी है। इसके साथ में पेपर और बैंक लॉकर एग्रीमेंट पर साइन करना है।

31 दिसंबर तक बैंकों में निपटाना होगा ये काम

RBI ने सभी बैंकों को ये आदेश दिया है कि 31 दिसंबर 2023 तक बैंक धारक नए समझौते पर साइन कर दें। सभी बैंकों को अपने ग्राहकों को जरुरी जानकारी देने के साथ में अपने लॉकर एग्रीमेंट की स्थिति को RBI के कुशल पोर्टल पर भी अपडेट करने का निर्देश दिया गया है। बैंक लॉकर में अधिकतर लोग अपने गोल्ड और जरुरी दस्तावेजों रखते हैं। ऐसे में लॉकर में रखें सामान की सेफ्टी के लिए जरुरी है कि एग्रीमेंट साइन कर दें।

Jio और Airtel के इस प्लान में मिल रहा फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन, अब आराम से देखें अपनी फिल्में


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।