SBI की खास इस स्कीम में करें निवेश, मिलेगा बंपर रिटर्न, ये है आखिरी तारीख
SBI WeCare FD : देश की सबसे बड़ी बैंक में शुमार एसबीआई लोगों को मालामाल करने के लिए काफी सारी स्कीम्स को संचालित कर रहा है। ऐसे में एसबीआई की पॉपुलर स्कीम SBI WeCare को लेकर एक खुशखबरी मिली है। बैंक ने इस स्कीम की आवेदन सीमा को बढ़ा दिया है।
एसबीआई की ये स्कीम निवेशको को 5 साल से 10 साल तक की अविधि के लिए ज्यादा ब्याज देता है। इस स्कीम के द्वारा 7.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, बुजुर्गों को इस एफडी स्कीम में 31 मार्च 2024 तक निवेश कर सकते हैं।
इन लोगों को मिलता है 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज
एसबीआई बुजुर्गो को 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज देता है। इस स्कीम में एफडी करने पर ब्याज दरें के बारे में बात करें तो इसमें 7 दिनों से 10 साल की अवधि पर 3.50 फीसदी और 7.50 फीसदी की दर के हिसाब से ब्याज मिलता है।निवेश करने वाले आईटी नियमों के तहत टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।
दूसरे बैंक बुजुर्गों को स्पेशल एफडी पेश करते हैं। एचडीएफसी बैंक बुजुर्गों को 5 साल 1 दिन से 10 साल की अवधि वाली स्कीम पर 0.50 फीसदी की दर से 0.25 फीसदी ज्यादा ब्याज देता है।
HDFC बैंक में निवेश करने का शानदार मौका
HDFC बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर ये ऑफर 7 नवबंर तक वैलेड था। HDFC बैंक बुजुर्गों के लिए 3.5 फीसगी से 7.75 फीसदी के बीच ब्याज पे करता है। ICICI बैंक गोल्डर इयर्स एफडी पर 5 फीसदी से ऊपर की अवधि के लिए 0.50 फीसदी के मौजूदा प्रीमियम के ऊपर 0.10 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज दिया जा रहा है।
स्कीम के तहत दी जाने वाली ब्याज दर 7.50 फीसदी है। निवेश करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2024 है।
ICICI बैंक बुजुर्गों के लिए 3.5 फीसदी से 7.65 फीसदी के बीच में ब्याज पेश करता है। 15 महीने से 2 साल पर 7.65 फीसदी की ज्यादा ब्याज पेश किया जा रहा है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।