1. Home
  2. Career

एक ही परिवार के 4 भाई बने IAS-IPS अफसर, पढ़ें सफलता की कहानी

 एक ही परिवार के 4 भाई बने IAS-IPS अफसर, पढ़ें सफलता की कहानी
अपनी बहनों का भी मार्गदर्शन कियाबता दे कि 2013 में अपनी नौकरी छोड़कर योगेश ने यूपीएससी की तैयारी पर फोकस किया अगले साल उन्होंने पहले टाइम में यूपीएससी क्लियर कर आईएएस अधिकारी बन गए। 

हर साल लाखों युवा यूपीएससी की तैयारी करते हैं लेकिन इनमें से कुछ ही इस परीक्षा को सफल कर अफसर बन पाते हैं आज हम आपको ऐसे चार भाई बहन की कहानी बताने जा रहे हैं जो आईएएस और आईपीएस अफसर है। 

घर में चार भाई-बहन का अफसर होना माता-पिता के लिए बहुत गर्व की बात है एक ही घर में 4 आईएएस और आईपीएस होने की कहानी यूपी के लालगंज गांव की है योगेश अपनी बहनों की मदद के लिए आगे आए और खुद यूपीएससी के लिए उपस्थित होने का फैसला लिया।

अपनी बहनों का भी मार्गदर्शन कियाबता दे कि 2013 में अपनी नौकरी छोड़कर योगेश ने यूपीएससी की तैयारी पर फोकस किया अगले साल उन्होंने पहले टाइम में यूपीएससी क्लियर कर आईएएस अधिकारी बन गए। 

फिर उन्होंने एग्जाम और नोट्स की अपनी समझ से अपने दोनों बहनों और छोटे भाई को भी कोचिंग देकर यूपीएससी क्लियर करवाएं। साल 2015 में माधवी ने क्लियर कर आईएएस अफसर बन गई। 

उसके अगले साल अक्षम लोकेश ने एग्जाम दिया और वह भी अधिकारी बन गए। 


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।