1. Home
  2. Career

KVS Admission 2025 for balvatika: केवीएस एडमिशन 2025-26 जल्दी करें, बाल वाटिका और कक्षा 1 के लिए पंजीकरण का आखिरी मौका

KVS Admission 2025 for balvatika: केवीएस एडमिशन 2025-26 जल्दी करें, बाल वाटिका और कक्षा 1 के लिए पंजीकरण का आखिरी मौका
KVS Admission 2025 for balvatika news: केवीएस एडमिशन 2025-26 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 21 मार्च 2025 है। कक्षा 1 और बाल वाटिका में दाखिले के लिए जल्दी करें। आवेदन kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर करें। आयु सीमा 6 साल (कक्षा 1) और 3-6 साल (बाल वाटिका)। चयन सूची 25-26 मार्च को।
KVS Admission 2025 for balvatika 1 and 3 class 1 Last Date: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में अपने बच्चे का भविष्य संवारने का समय आ गया है। अगर आप अपने नन्हे-मुन्नों को कक्षा 1 या बाल वाटिका (स्तर 1, 2, 3) में दाखिला दिलाना चाहते हैं, तो फटाफट तैयारी शुरू कर दें। केवीएस प्रवेश 2025-26 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 21 मार्च 2025 है। यानी आपके पास अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं। मौका चूक गया तो फिर इंतजार करना पड़ेगा। आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं और प्रक्रिया पूरी करें।

KVS Admission 2025 for balvatika: कब शुरू हुई थी प्रक्रिया और क्या है लास्ट डेट?

केवीएस ने इस साल 7 मार्च 2025 से प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत की थी। कक्षा 1 और बाल वाटिका के लिए रजिस्ट्रेशन का यह दौर अब खत्म होने वाला है। 21 मार्च 2025 को पोर्टल बंद हो जाएगा। अभिभावक kvsangathan.nic.in पर भी जरूरी जानकारी और अपडेट्स चेक कर सकते हैं। समय रहते अपने बच्चे का भविष्य सुरक्षित करें।

केवीएस एडमिशन 2025-26: आयु सीमा क्या है?

कक्षा 1 में दाखिले के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2025 तक कम से कम 6 साल होनी चाहिए। वहीं, बाल वाटिका के लिए आयु सीमा इस प्रकार है:

बाल वाटिका 1: 3 से 4 साल
बाल वाटिका 2: 4 से 5 साल
बाल वाटिका 3: 5 से 6 साल

सीटों का आवंटन KVS Admission Guidelines 2025-26 के आधार पर होगा। सही जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें।

केवीएस में आवेदन कैसे करें? आसान स्टेप्स

अगर आप सोच रहे हैं कि आवेदन कैसे करना है, तो चिंता न करें। हम आपके लिए आसान तरीका बता रहे हैं:

सबसे पहले kvsangathan.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर "KVS Admission 2025" नोटिस ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
एक नई पीडीएफ खुलेगी, जिसमें पंजीकरण लिंक होगा।
लिंक पर क्लिक करें, नया पेज खुलेगा।
रजिस्ट्रेशन करें, लॉगिन करें और फॉर्म भरें।
जरूरी शुल्क जमा करें।
सबमिट करें और फॉर्म की कॉपी अपने पास रखें।
कक्षा 1 और बाल वाटिका के लिए डायरेक्ट लिंक

कक्षा 1 के लिए आवेदन: [डायरेक्ट लिंक]

बाल वाटिका 1 और 3 के लिए आवेदन: [डायरेक्ट लिंक]

चयन और प्रतीक्षा सूची की तारीखें

चयनित बच्चों की पहली सूची कक्षा 1 के लिए 25 मार्च और बाल वाटिका के लिए 26 मार्च 2025 को जारी होगी। दूसरी सूची 2 अप्रैल और तीसरी सूची 7 अप्रैल 2025 को आएगी। इन तारीखों पर नजर रखें ताकि कोई अपडेट मिस न हो।

UPPSC Agriculture Services Admit Card 2024: एडमिट कार्ड जारी, जानें परीक्षा की तारीख और डाउनलोड करने का आसान तरीका


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img