1. Home
  2. Career

UPPSC PCS Mains 2025: यूपीपीसीएस मुख्य परीक्षा के‍ लिए आवेदन शुरू, जानें अंतिम तिथि क्‍या है?

UPPSC PCS Mains 2025: यूपीपीसीएस मुख्य परीक्षा के‍ लिए आवेदन शुरू, जानें अंतिम तिथि क्‍या है?
UPPSC PCS Mains details: यूपी लोक सेवा आयोग ने मेन्स परीक्षा के लिए शुरू किए आवेदन, यहां देखें डिटेल्स।

UPPSC PCS Mains Application for Mains exam started: यूपी लोक सेवा आयोग यानी UPPSC से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। यूपी लोक सेवा आयोग ने PCS मेन्स परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

प्रीलिम्स परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। यूपी पीसीएस परीक्षा के जरिए कुल 947 योग्य अभ्यर्थियों की भर्ती होनी है। अभ्यर्थी www.uppsc.up.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

UPPSC PCS Mains की अंतिम तिथि

UPPSC PCS प्री परीक्षा में 15066 अभ्यर्थी सफल हुए थे। अब ये सभी अभ्यर्थी 24 मार्च 2025 तक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। ये आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.in पर ही करने होंगे। 

ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर उसे डाक से या व्यक्तिगत रूप से आयोग के कार्यालय में 1 अप्रैल शाम 5:00 बजे तक जमा कर दें। यूपी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर सरकारी नौकरियों से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें।

यूपीपीसीएस मुख्य परीक्षा पंजीकरण कैसे करें?

यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।

न्यूज अपडेट के लिंक पर क्लिक करें।

यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा पंजीकरण के विकल्प पर जाएं।

मांगी गई सभी जानकारियां भरें और पंजीकरण सबमिट करें।

ये दस्तावेज जमा कराएं

अभ्यर्थियों को यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा फॉर्म के प्रिंट के साथ प्रत्येक वर्ष की मार्कशीट, डिग्री और अन्य सभी दावों से संबंधित प्रमाण पत्रों की स्व-सत्यापित प्रतियां जमा करानी होंगी। 

पीसीएस प्री 2024 की प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को हुई थी। पीसीएस प्री परीक्षा 2024 में 576154 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से केवल 2 लाख 41 हजार 359 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी। 

यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा का आधिकारिक परिणाम 28 फरवरी को जारी किया था।

MPPSC Professor Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में शुरू हुई प्रोफेसर भर्ती, ऐसे करें आवेदन


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub