1. Home
  2. Corona Virus

Covid 19 Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 699 नए मामले, 435 ठीक हुए?

Covid 19 Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 699 नए मामले, 435 ठीक हुए?

Covid 19: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 699 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, 435 लोग ठीक भी हुए है। इसके साथ ही देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 97, 866 सैम्पल टेस्ट हुए है।

Covid 19 Update: मौसम में बदलाव के बीच एक बार फिर देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के करीब 699 नए केस समाने आए हैं। वहीं 435 लोग ठीक हुए है। तो चलिए जानेंगे इस बारे में।

कोरोना के एक्टिव केस की संख्या इतनी?

आज मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े अनुसार बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 699 नए केस सामने आए। वहीं इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को 435 लोग मात देने में कामयाब रहे, यानी स्वस्थ्य हुए।

इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 6559 हो गई है।  देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.79फीसदी पहुंच गया है। जबकि मृत्यु दर 1.19फीसदी  पर बरकरार है। मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक करीब कोविड-19 रोधी टीकों की 220.64 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 97, 866 सैम्पल टेस्ट हुए है।

इन राज्यों में इतने सक्रिय केस?

भारत में केरल में 1796 मामले सक्रिय हैं, जबकि महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 1308 है। इसी तरह गुजरात में 740, कर्नाटक में 616, तमिलनाडु में 363, तेलंगाना में 237, दिल्ली में 209, हिमाचल प्रदेश में 168, राजस्थान में 117, ओडिशा में 106, केस सक्रिय हैं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub