1. Home
  2. Corona Virus

Corona News: भारत में कोरोना के ग्राफ में लगातार गिरावट, पिछले 24 घंटे में 94 नए केस सामने आए

Corona News: भारत में कोरोना के ग्राफ में लगातार गिरावट, पिछले 24 घंटे में 94 नए केस सामने आए

Corona Update News: भारत में कोरोना धीरे-धीर दम तोड़ता नजर आ रहा है। कोरोना के मोर्चो पर पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 100 से भी कम नए केस सामने आए हैं। वहीं पिछले एक माह से कोरोना के ग्राफ में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

Haryana News Post : Corona Update News: भारत में कोरोना धीरे-धीर दम तोड़ता नजर आ रहा है। कोरोना के मोर्चो पर पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 100 से भी कम नए केस सामने आए हैं। वहीं पिछले एक माह से कोरोना के ग्राफ में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

बीते कल के मुकाबले आज देश में कोरोना के दैनिक मामले में गिरावट दर्ज की गई है। देश में आज 23 जनवरी को कोरोना के 94 नए केस सामने आए हैं। जबकि इस दौरान दो कोरोना मरीजों के मौत की खबर हैं। इनमें केरल से एक मामला दूसरा मामला उत्तर प्रदेश से संबंधित है। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।



देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या इतनी?

Read Also : Health Advice : सर्दी में नहाते वक्त कभी ना करें ये गलती, जा सकती है जान!

आज सोमवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों मुताबिक देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 82 हजार 015 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 41 लाख 49 हजार 346 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 735 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।



देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या?



अभी कुल एक्टिव केस एक हजार 934 हैं। संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 46 लाख 82 हजार 015 है। डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 4 करोड़ 41 लाख 49 हजार 346 है।

Read Also: Health : जानें लें रोज शारीरिक संबंध बनाने के फायदे

इतने हो रहे ठीक?



केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.81 फीसदी पहुंच गया है। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.11 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.08 फीसदी है। जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है। मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक करीब कोविड-19 रोधी टीकों की 220.28 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है।

हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub