1. Home
  2. Corona Virus

Coronavirus Live Updates: देश में 24 घंटे में 7,633 नए मामले, जानिए कहां बढ़ रहे हैं ज्‍यादा केस

Coronavirus Live Updates: देश में 24 घंटे में 7,633 नए मामले, जानिए कहां बढ़ रहे हैं ज्‍यादा केस
Coronavirus Latest News: स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 7,633 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 11 लोग जिंदगी की जंग हारे हैं। एक्टिव केस का आंकड़ा 61,233 हो गया है।

Coronavirus Latest News: ​​​​भारत में जहां कुछ दिन पहले कोरोना के केसों में एकाएक वृद्धि देखी गई वहीं अब कुछ दिनों से केसों में गिरावट देखी जा रही है। आज भी कोरोना का ग्राम नीचे दर्ज किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 7,633 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 11 लोग जिंदगी की जंग हारे हैं। एक्टिव केस का आंकड़ा 61,233 हो गया है।

जानिए कल थे इतने केस

कल 9111 नए कोरोना के केस आए थे और 27 लोगों की मौत हुई थी। वहीं इससे पहले 10,093 और शनिवार को 10,753 नए केस दर्ज किए गए थे।

सबसे ज्यादा 11 हजार से ज्यादा केस 13 अप्रैल को सामने आए थे जिसने एक बार फिर सोचने को मजबूर कर दिया था।

इस दिन मौत का आंकड़ा भी सबसे अधिक था यानि इस दिन 29 लोगों ने दम तोड़ा था।

जितना संभव हो सके अपने हाथों को बार-बार धोएं

आपको बता दें कि आप बार-बार अपने हाथों को किसी कीटाणुनाशक या अल्कोहल-आधारित हैंड वॉश से साफ करते रहें।

अगर घर यह मौजूद न हो तो कम से कम साबुन और पानी से 20 सेकंड तक धोएं ताकि हाथों पर मौजूद वायरस मर जाए या निकल जाए।

लोगाें से कम से कम 3 फीट की दूरी बनाए रखें

COVID-19 मानव संपर्क के माध्यम से फैलता है, अगर कोई छींकता है, खांसता है तो वायरस हवा में आज जाते हैं जिसके संपर्क में आने से हम इसकी चपेट में आ जाते हैं।

इसलिए लोगों से कम से कम 3 फीट की दूरी बनाए रखें।

बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाएं

वायरस के किसी भी प्रकार के संपर्क से बचाव के लिए यह सुनिश्चित करें कि आप घर से बाहर निकलते समय कोई मास्क अवश्य पहनें ताकि जाने-अनजाने में भी वायरस आपको छू भी न सके।

मास्क पहनने से आपके आस-पास के वातावरण से किसी भी प्रकार के वायरस के सांस लेने की संभावना को रोकता है।

यात्रा करने से बचें

जितना संभव हो सके यात्रा करने से बचें। यहां तक ​​कि अगर आप यात्रा कर रहे हैं तो सार्वजनिक स्थ्लों भीड़भाड़ वाले वाहनों से बचें। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए इससे बचना चाहिए।

इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के अनुसारजब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।

आंख, नाक और मुंह को ज्यादा न छूएं

दिनभर में आपके हाथ कहीं न कहीं टच में रहते हैं। इसलिए यदि आप अपने चेहरे पर वायरस वाले इन हाथों को छूते हैं, तो वायरस आपकी आंखों, नाक या मुंह के जरिये शरीर में प्रवेश कर जाएगा।

इसीलिए आंख, नाक और मुंह को ज्यादा न छूएं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub