Coronavirus: बदलते मौसम के चलते कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई सबकी चिंता

Haryana Corona Cases: प्रदेश में निरंतर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। गुरुग्राम में सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए हैं। बदलते मौसम के चलते कोरोना के नए मामले बढ़े रहे हैं।
Coronavirus: हरियाणा में एच3एन2 वायरस से मौत रिपोर्ट हो चुकी है। बीमारी के मामले रिपोर्ट होने के बाद हड़कंप मच गया था। बीमारी के नए मामले निरंतर सामने आ रहे हैं वहीं इसी कड़ी में सामने आया है कि जानलेवा कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर इजाफा हुआ है।
23 मार्च को जहां लंबे समय बाद एक दिन में 24 नए मामले सामने आए तो वही 24 मार्च को बीमारी के 58 नए केस सामने आए। मौसम में बदलाव के बाद कोरोना के नए मामलों में यह इजाफा देखा जा रहा है और एक्सपर्ट्स की मानें तो मौसम में बदलाव के चलते नए कैसे बढ़े हैं।
इसके अलावा कहीं न कहीं लोगों द्वारा बरती लापरवाही भी नए मामलों में बढ़ोतरी का मुख्य कारण है। ऐसे में जरूरी है कि नए मामलों पर नियंत्रण लगाने के लिए एहतियात बरती जाए। इसके अलावा जरूरी है वैक्सीनेशन संबंधित प्रोटोकॉल भी फॉलो किया जाए।
कोरोना के नए केस बढ़ने की संभावना
एक्सपर्ट्स की मानें तो मौसम में आए बदलाव को देखते हुए नए मामले बढ़ने की पूरी संभावना है हालांकि फिलहाल कोरोना वायरस फ्लू की तरह रह गया है लेकिन फिर भी किसी भी तरह की लापरवाही या रिस्क लेना उचित नहीं होगा। स्वास्थ्य विभाग निरंतर लोगों को चेता रहा है कि वह पहले की तरह हर संभव है ज्ञात बरतें ताकि नई कैसे नियंत्रण पाया जा सके। नए मामलों को देखते हुए जरूरी है वैक्सीनेशन की दर बढ़ाई जाए।
गुड़गांव और फरीदाबाद में नए वाले सबसे ज्यादा
जानलेवा कोरोना के पीक पर होने के समय तब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाला हरियाणा का गुरुग्राम जिला सबसे प्रभावित था। इसके अलावा एनसीआर में आने वाले अन्य राज्यों में भी कमोबेश यही स्थिति थी लेकिन गुरुग्राम में हालात बदतर थे।
अगर नए मामलों की बात करें तो इस बार भी गुरुग्राम में ही नई मामले ज्यादा सामने आए हैं। बता दें कि 23 मार्च को हरियाणा में जहां कुल 24 केस आए तो इनमें से 19 अकेले गुरुग्राम में थे ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की नजर निरंतर गुरुग्राम व आसपास के जिलों पर है ताकि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए समय रहते तैयारी की जा सके।
पिछले 1 सप्ताह में जो नई एक्टिव मामले रिपोर्ट हुए हैं। उनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम जिले में ही है इसके अलावा यहां एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। वहीं 24 मार्च को गुरुग्राम में 26 नए मामले आए। फरीदाबाद में 17 नए मामले रिपोर्ट हुए।
कोरोना के चलते अब तक 10714 मरीजों की मौत
बता दें कि कोरोना के अस्तित्व में आने के बाद इसके चलते होने वाले मरीजों की मृत्यु दर 1.01 प्रतिशत है। बीमारी को लेकर रिकवरी दर 98.97 फीसद है। ये भी बता दें की बीमारी के चलते अब तक हरियाणा में 24 मार्च तक 10714 मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि ये भी बता दें इनमें बीमारी के चलते जान गंवाने वाले बाहरी राज्यों के मरीजों का आंकड़ा नहीं है। इनमें ज्यादातर प्रवासी मजदूर थे।
वैक्सीनेशन और सैंपलिंग की कम गति भी चिंता का सबब
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में सैंपलिंग की दर अभी भी कम है जो चिंता का सबब बनी हुई है। सरकार और स्वास्थ्य विभाग के बार-बार अपील करने के बाद भी लोग इस बारे में पूरी तरह से जागरूक नहीं हो रहे हैं और उनका लापरवाही बरतने का सिलसिला जारी है।
वही प्रतिदिन सैंपल इन किधर की बात करें तो यह भी बेहद कम है। जरूरत है कि इस सैंपलिंग दर बढ़ाई जाए ताकि समय रहते नई केस इसका पता लग सके और जरूरी उपचार किया जा सके। वही वैक्सीनेशन की बात करें तो जहां पहली डोज 100% लोगों को लग चुकी है
तो वहीं दूसरी दोस्त के मामले में चीजें अभी धरातल पर उम्मीदों के अनुरूप नहीं है। अभी भी प्रदेश में 88 फीसद लोग ऐसे हैं जिनको दूसरी वैक्सिंग नहीं लगी है। बता दें कि 24 मार्च को 92 लोगों को कोरोना का पहला व 577 को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया।
फिलहाल हरियाणा में 149 एक्टिव मरीज
फिलहाल जिस तरह से कुछ दिनों मरीजों की संख्या बढ़ी है स्वास्थ्य विभाग निरंतर नजर रख रहा है अगर वर्तमान में हरियाणा में 24 मार्च तक तक के अधिकारिक आंकड़ों की बात करें तो यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 149 है।
बता दें कि मार्च तक एक्टिव मरीजों का आंकड़ा हरियाणा में 103 था जो 24 मार्च को पढ़कर 149 हो गया। स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते मामलों लेकर संबंधित जिलों में विभाग के अधिकारियों को सचेत कर दिया है कि वह बीमारी के हर पहलू पर नजर बनाए रखें।
कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट का सब वेरिएंट बढ़ रहा
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के पीछे मुख्य रूप से एक्सबीबी 1.16 वैरिएंट है। इस वैरिएंट की पहचान साल 2023 में हुई थी। ये कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के रेकॉम्बिनेशन एक्सबीबी वेरिएंट का सब-टाइप है। ये काफी तेज गति से फैल रहा है। ये वैरिएंट करीब दर्जन भर देशों में पाया गया था। इसके सबसे ज्यादा मामले भारत में पाए गए थे।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।