1. Home
  2. Cricket

T20 Cricket Tournament: प्रथम स्वामी दयानंद सरस्वती डे-नाईट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, युवराज के शानदार शतक से आत्माराम सनातन धर्म काॅलेज की जीत

T20 Cricket Tournament: प्रथम स्वामी दयानंद सरस्वती डे-नाईट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, युवराज के शानदार शतक से आत्माराम सनातन धर्म काॅलेज की जीत

Sports News: आत्माराम सनातन धर्म काॅलेज ने पीजीडीएवी काॅलेज द्वारा आयोजित प्रथम स्वामी दयानंद सरस्वती डे-नाईट टी 20 इंटर काॅलेज क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत दर्ज की। आत्माराम सनातन धर्म काॅलेज ने इस टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में दिल्ली काॅलेज ऑफ आर्ट्स एंड कामर्स को 84 रन से पराजित कर दिया।

नई दिल्ली। T20 Cricket Tournament: युवराज के शानदार शतक से आत्माराम सनातन धर्म काॅलेज ने पीजीडीएवी काॅलेज द्वारा आयोजित प्रथम स्वामी दयानंद सरस्वती डे-नाईट टी 20 इंटर काॅलेज क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत दर्ज की।

आत्माराम सनातन धर्म काॅलेज ने इस टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में दिल्ली काॅलेज ऑफ आर्ट्स एंड कामर्स को 84 रन से पराजित कर दिया। इस मैच की विजेता रही आत्माराम सनातन धर्म काॅलेज के युवराज सिंह ने ताबडतोड 50 गेंदों पर 115 बना कर अपनी टीम को शानदार जीत दिला दीं।

युवराज सिंह के इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच की घोषित किया गया। यह इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच था। जिसका उद्घाटन पीजीडीएवी काॅलेज के कोषाध्यक्ष प्रो.सुरेंद्र कुमार और कोच उदय गुप्ते द्वारा किया गया।

आत्माराम सनातन धर्म काॅलेज ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की। उसने इसका लाभ उठाते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 200 रन बनाएए। इसके जवाब में दिल्ली काॅलेज ऑफ आर्ट्स एंड कामर्स की टीम खेलते हुए 18वें ओवर में  116 रन बनाकर आल आउट हो गई।

इस मैच के दौरान आईजीआईपीईएसएस के प्रो.तारक नाथ और मोतीलाल नेहरू काॅलेज सांध्य के डाॅ.मनोज राठी, पीजीडीएवी काॅलेज के डाॅ.पवन डबास, डाॅ.मुकेश और कोच विवेकानंद की उपस्थिति गरिमामयी रही। इस टूर्नामेंट में मेजबान काॅलेज पीजीडीएवी सहित कुल बाहर काॅलेज की क्रिकेट टीमें हिस्सा ले रही हैं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।