Shubman Gill के आईपीएल करियर का पहला शतक, जानें क्यों है खास

Shubman Gill Updates: 15 मई सोमवार को आईपीएल 2023 का 62वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में एसआरएच को 34 रन से हरा जीटी प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी। जीटी की जीत के हीरो ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल रहे। जिन्होंने आईपीएल कैरियर का पहला शतक जड़ा।
बीसीसीआई के भरोसे पर खरे उतरे गिल
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर खिलाड़ी शुभमन गिल इस समय अपनी ड्रीम फॉर्म में चल रहे हैं। उनके बल्ले से रन पानी की तरह बह रहे हैं। इस साल की शुरूआत में शुभमन गिल पर बीसीसीआई ने बड़ा दांव खेलते हुए उन्हें वनडे में शिखर धवन की जगह दी। और शुभमन बीसीसीआई के भरोसे पर खरे उतरे।
उन्होंने इस साल वनडे में दोहरे शतक के अलावा दो शतक और लगाए। टेस्ट और टी20 में भी वो एक-एक शतक लगाने में कामयाब रहे। इतना ही नहीं अब आईपीएल में भी वह अपने लीग करियर का पहला शतक लगाने में कामयाब रहे। इस तरह से पांच महीने के अंतराल में ही शुभमन गिल ने 6 शतक लगा लिए हैं।
क्या बोले गिल...
गुजरात टीम के शुभमन गिल ने बीते कल हैदराबाद के खिलाफ 58 गेंद में 101 रन की पारी खेली। शुभमन की इस पारी में 13 चौके और एक छक्का शामिल था। गिल ने अपनी इस पारी को आईपीएल डेब्यू के साथ जोड़ा। मैच के बाद गिल ने कहा, ''मैंने अपना आईपीएल डेब्यू सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ किया था और हैदराबाद के खिलाफ ही में अपना पहला शतक लगाने में कामयाब रहा। जिंदगी पूरी तरह से एक सर्कल की तरह है। उम्मीद है अभी बहुत शतक आने बाकी हैं"।
डब्लूटीसी का जिम्मा संभालते नजर आएंगे ये खिलाड़ी
बता दें जून माह में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्लूटीसी) फाइनल में शुभमन गिल रोहित शर्मा के साथ मिलकर ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए नजर आएंगे। इतना ही नहीं शुभमन गिल जिस अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए उसे देखते हुए उनमें फ्यूचर का कप्तान भी देखा जा रहा है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी शुभमन गिल में टीम इंडिया का भविष्य देखते हैं। शुभमन गिल को टीम इंडिया का अगला विराट कोहली माना जाता है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।