1. Home
  2. Cricket

GT vs MI Match in IPL 2023: क्वालीफायर 2 में गुजरात और मुंबई आज होंगी आमने-सामने, जीटी जीती तो बनेगा ये रिकॉर्ड

GT vs MI Match in IPL 2023: क्वालीफायर 2 में गुजरात और मुंबई आज होंगी आमने-सामने, जीटी जीती तो बनेगा ये रिकॉर्ड
GT vs MI Match in IPL 2023 qualifier-2 Preview: अंक तालिका में टॉप पर रहने के चलते गुजरात को आज एक और मौका मिला है। आज जो टीम जीतेगी वह 28 को आईपीएल फाइनल में सीएसके  साथ भिड़ेगी। तो चलिए जानेंगे क्या कहते हैं आईपीएल 15 सीजन तक के आंकड़े।

GT vs MI Match in IPL 2023 qualifier-2 Preview: आज (26 मई) आईपीएल 2023 का क्वालीफायर 2 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 07:30 बजे गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। बता दें 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स पहले आईपीएल के फाइनल में पहुंच चुकी है। क्योंकि बीते 23 मई को क्वालीफायर 1 में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत हुई थी। जिसमें सीएसके ने जीटी को 15 रनों से मात दी थी।

आज बन सकता है रिकॉर्ड

आईपीएल 2023 के आज शुक्रवार का क्वालीफायर 2 मैच का रिकॉर्ड ओपनिंग मैच और फाइनल से जुड़ा है। क्योंकि आईपीएल के इतिहास में अब तक ओपनिंग मैच खेलने वाली दोनों टीमें उसी सीजन के फाइनल में नहीं पहुंची हैं। यदि क्वालिफायर-2 में मुंबई को हराकर गुजरात फाइनल में पहुंचती है, तो इस बार यह रिकॉर्ड बन जाएगा।

बता दें कि इस सीजन का ओपनिंग मैच भी चेन्नई और गुजरात के बीच ही 31 मार्च को अहमदाबाद में खेला गया था। तब गुजरात ने वो मुकाबला 5 विकेट से जीता था। अब यदि दोनों टीमें फाइनल में भिड़ती हैं, तो चेन्नई टीम उस हार का बदला लेने के साथ ही 5वीं बार खिताब जीतने के इरादे से मुकाबला खेलेगी।

आईपीएल इतिहास में सीएसके 4 बार, जीटी एक बार चैम्पियन रही

आईपीएल की शुरूआत 2008 से हुई थी। और आईपीएल 2022 यानि 15 सीजन तक में सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम है। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने ये खिताब 2013, 2015, 2017, 2019, 2020 सीजन में जीते हैं।  धोनी की कप्तानी में सीएसके ने दूसरे सबसे ज्यादा 4 बार (2010, 2011, 2018, 2021) खिताब जीते हैं।

हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने दो बार (डेक्कन चार्जर्स 2009, सनराइजर्स हैदराबाद 2016) खिताब जीता है। गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स दो बार (2012, 2014) चैम्पियन बनी। इन तीनों टीमों के अलावा राजस्थान रॉयल्स (2008) और गुजरात टाइटन्स (2022) ने 1-1 बार खिताब जीता है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।