1. Home
  2. Cricket

IPL 2023 Orange Cap Holder: ऑरेंज कैप के दावेदारों में मची होड़, पर्पल कैप का ये हाल

IPL 2023 Orange Cap Holder: ऑरेंज कैप के दावेदारों में मची होड़, पर्पल कैप का ये हाल
IPL 2023 Purple Cap Holder: आरसीबी की एसआरएच पर मिली जीत के बाद जहां अंक तालिका में बदलाव हुआ है। वहीं ऑरेंज कैप के दावेदारों में होड़ मची है।

IPL 2023 Orange Cap and Purple Cap Holder: आईपीएल 2023 अपने आखिर चरण पर पहुंच चुका है। इस बीच ऑरेंज और पर्पल कैप के लिए कई खिलाड़ियों के बीच रोचक जंग जारी है। लीग में हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंजबाज को पर्पल कैप दी जाती है। वहीं प्लेऑफ की दावेदार टीमों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

आईपीएल 2023: सबसे अधिक रन इन खिलाड़ी के नाम

आईपीएल  के इस सीजन में अभी तक ऑरेंज कैप की सूची में कप्तान फॉफ डुप्लेसी का नाम नंबर एक पर है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अच्छी पारी खेलने के बाद अब उनकी लीड ज्यादा हो गई है। आईपीएल 2023 में अब तक उनके 13 मैचों में 702 रन हो गए हैं। वे इस साल 700 से ज्यादा रन बनाने वाले अकेले बल्लेबाज हैं।

दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस शुभमन गिल हैं, जिनके 13 मैच में 576 रन हैं। तीसरे नंबर पर यशस्वी जायसवाल हैं। इनके 13 मैचों में 575 रन हैं। इस बीच शतक लगाने के बाद विराट कोहली अब नंबर पांच से चार पर आ गए हैं। विराट कोहली के 13 मैचों में 538 रन हो गए हैं। वहीं सीएसके के सलामी बल्लेबाज ड्वेन कॉन्वे अब नंबर पांच पर खिसक गए हैं।

उनके 13 मैचों में 498 रन हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव अब नंबर छह पर चले गए हैं। यानि कुल मिलाकर आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज इस वक्त आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसी हैं।

पर्पल कैप पर इन प्लेयर्सों का कब्जा

आईपीएल 2023 के अभी तक हुए मुकाबलों में ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी हैं। जोकि पर्पल कैप की सूची में नंबर एक पर बने हुए हैं। इनके 13 मैचों में अभी तक 23 विकेट हैं। वहीं दूसरे नंबर पर राशिद खान हैं जिनके 13 मैचों में 23 विकेट हैं, लेकिन शमी की इकॉनमी राशिद से अच्छी है, इसलिए वे नंबर एक पर हैं।

इसके बाद युजवेंद्र चहल का जो 13 मैचों में 21 विकेट लेने नंबर तीन पर कब्जा जमाए हुए हैं। नंबर चार पर पीयूष चावला हैं, जिनके नाम 20 विकेट हैं। वरुण चक्रवर्ती 13 मैच में 19 विकेट लेकर नंबर पांच पर हैं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img