IPL 2023: शुभमन गिल की धुंआधार पारी की बदौलत गुजरात पहुंची प्लेऑफ में

IPL 2023: सोमवार को 62वें मैच में गुजरात टाइटंस ने अपने ही घर (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद) में सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से मात दी। अब गुजरात के पास 13 मैच के बाद 18 अंक हैं। यह टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है। इस जीत के साथ ही गुजरात प्लेआॅफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। इसका श्रेय जीटी टीम के शुभमन गिल को जाता है।
ऐसी जीती गुजरात
बता दें गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हराया था। हैदराबाद को जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य मिला था। हैदराबाद की तरफ से सर्वाधिक 64 रन की पारी हेनरिक क्लासेन ने खेली। गुजरात की तरफ से तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की। मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने 4-4 विकेट चटकाए।
गुजरात ने शुभमन गिल के 101 रन की पारी के दम पर 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना आईपीएल 2023 में प्लेआॅफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।
दरसअल, गुजरात टीम के रिद्दिमान साहा बिना खाता खोले भुवनेश्व कुमार की गेंद पर आउट हो गए। लेकिन दूसरे विकेट के लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने 147 रन की शानदार साझेदारी कर गुजरात की मैच में वापसी करा दी। गिल ने 58 गेंद पर 101 रन की पारी खेली। यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक है। गिल के अलावा साई सुदर्शन ने 36 गेंद पर 47 रन की पारी खेली।
शुरूआत अच्छी नहीं रही हैदराबाद की
62वें मैच में हैदराबाद की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में अनमोलप्रीत का विकेट गंवा दिया। अगले ही ओवर में हैदराबाद को एक और झटका लगा जब इनफॉर्म बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 4 रन बनाकर यश दयाल की गेंद पर आउट हुए। पावरप्ले तक टीम 45 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुकी थी। वहीं छठे विकेट के रूप में अब्दुल समद भी 4 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें मोहित शर्मा ने आउट किया।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।