1. Home
  2. Cricket

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स की नई टीम तैयार, अजिंक्य रहाणे बने कप्तान

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स की नई टीम तैयार, अजिंक्य रहाणे बने कप्तान
IPL 2025 KKR Squad: आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अजिंक्य रहाणे को कप्तान और वेंकटेश अय्यर को उप-कप्तान बनाया। रिंकू सिंह, सुनील नरेन जैसे 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया, जबकि ऑक्शन में क्विंटन डी कॉक, एनरिक नोर्किया सहित 15 नए चेहरे जोड़े। KKR की पूरी टीम अब तैयार है।
IPL 2025 Auction KKR Kolkata Knight Riders Squad in Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का रोमांच शुरू होने वाला है और डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी मजबूत टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार टीम में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) उप-कप्तान के रूप में टीम का साथ देंगे। पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर की अगुआई में KKR ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरी बार IPL ट्रॉफी अपने नाम की थी। लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी ने श्रेयस को रिलीज कर नई रणनीति अपनाई है।

मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 स्टार खिलाड़ियों को रिटेन किया। इनमें रिंकू सिंह (Rinku Singh), वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy), सुनील नरेन (Sunil Narine), आंद्रे रसेल (Andre Russell), हर्षित राणा (Harshit Rana) और रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh) शामिल हैं। इन खिलाड़ियों को रिटेन करने में टीम ने 69 करोड़ रुपये खर्च किए। ऑक्शन में KKR के पास 120 करोड़ रुपये का बजट था, जिसमें से 51 करोड़ रुपये के साथ उतरी और 15 नए खिलाड़ियों को अपनी टीम में जोड़ा। अब उनके पास सिर्फ 5 लाख रुपये बचे हैं।

IPL 2025 KKR Squadकेकेआर की रिटेन और नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ियों की सूची

रिटेन खिलाड़ियों में रिंकू सिंह को 13 करोड़ रुपये में सबसे महंगा सौदा मिला, जबकि वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को 12-12 करोड़ रुपये में बरकरार रखा गया। ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा गया, जो इस बार टीम के सबसे बड़े निवेश हैं। इसके अलावा क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) और रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) जैसे विकेटकीपर बल्लेबाजों ने भी टीम में जगह बनाई। गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए एनरिक नोर्किया (Anrich Nortje) और उमरान मलिक (Umran Malik) जैसे तेज गेंदबाज शामिल किए गए।

KKR Retained Players List IPL 2025

आईपीएल 2025 रिटेनशन आईपीएल खिलाड़ी का नाम कीमत
1 रिंकू सिंह (भारत) 13 करोड़ रुपए
2 वरुण चक्रवर्ती (भारत) 12 करोड़ रुपए
3 सुनील नरेन (वेस्टइंडीज) 12 करोड़ रुपए
4 आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज) 12 करोड़ रुपए
5 हर्षित राणा (भारत) 4 करोड़ रुपए
6 रमनदीप सिंह (भारत) 4 करोड़ रुपए

आईपीएल 2025 के लिए KKR की पूरी टीम

कोलकाता नाइट राइडर्स की फुल स्क्वॉड में रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, एनरिक नोर्किया, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, स्पेंसर जॉनसन, मनीष पांडे, लवनीथ सिसोदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोइन अली और उमरान मलिक शामिल हैं। यह टीम अनुभव और युवा जोश का शानदार मिश्रण है, जो IPL 2025 में धमाल मचाने को तैयार है।

KKR IPL 2025 Auction Buys List

नंबर आईपीएल खिलाड़ी का नाम आईपीएल खिलाड़ियों का रोल कीमत
1. वेंकटेश अय्यर ऑलराउंडर 23.75 करोड़
2. क्विंटन डी कॉक विकेटकीपर-बल्लेबाज 3.60 करोड़
3. रहमानुल्लाह गुरबाज विकेटकीपर-बल्लेबाज 2 करोड़ (बेस प्राइज)
4. अंगकृष रघुवंशी बल्लेबाज 3 करोड़
5. एनरिक नोर्किया गेंदबाज 6.50 करोड़
6. वैभव अरोड़ा गेंदबाज 1.80 करोड़
7. मयंक मारकंडे गेंदबाज 30 लाख (बेस प्राइज)
8. रोवमैन पॉवेल ऑलराउंडर 1.50 करोड़ (बेस प्राइज)
9. मनीष पांडे बल्लेबाज 75 लाख (बेस प्राइज)
10. स्पेंसर जॉनसन गेंदबाज 2.80 करोड़
11. लवनीथ सिसोदिया बल्लेबाज 30 लाख(बेस प्राइज)
12. अजिंक्य रहाणे बल्लेबाज 1.50 करोड़ (बेस प्राइज)
13. अनुकूल रॉय ऑलराउंडर 40 लाख (बेस प्राइज)
14. मोइन अली ऑलराउंडर 2 करोड़(बेस प्राइज)
15. उमरान मलिक गेंदबाज 75 लाख (बेस प्राइज)

IPL 2025 KKR vs LSG: बड़ा उलटफेर कोलकाता का ये मैच अब गुवाहाटी में, जानें क्यों?


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub