IPL 2024: जयपुर में क्रिकेट का महाकुंभ, आज होगा इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला

जयपुर, IPL News 2024: राजधानी के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। बड़ी बात यह है कि प्रदेश की टीम का नाम भले ही राजस्थान रॉयल्स है, लेकिन एक भी राजस्थानी खिलाड़ी हमारी टीम में नहीं है। यही बात प्रदेश के खेल प्रेमियों को अच्छी नहीं लग रही है।
जबकि दूसरी टीमों में उसी राज्य के खिलाड़ियों को भी विशेष रूप से जगह दी गई है। इधर, रविवार को होली होने के कारण मैच को लेकर खास उत्साह नजर नहीं आ रहा है। इसका कारण यह है कि कई खेल प्रेमी होली के कारण शहर से बाहर जा चुके हैं। हालांकि माना जा रहा है कि आगामी दो मैच में खेल प्रेमी अच्छी तादाद में स्टेडियम में पहुंचेंगे।
बता दें कि पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच शाम चार बजे एसएमएस स्टेडियम में शुरू होगा। राजस्थान की टीम में दीपक चाहर, राहुल चाहर, रवि बिश्नोई, खलील अहमद, महिपाल लामरोर, कमलेश नगरकोटी मुख्य खिलाड़ी है।
ये सभी खिलाड़ी लंबे समय से चेन्नई, दिल्ली, मुंबई जैसी टीमों के बैनर तले इंडियन प्रीमियर लीग खेल रहे हैं। हालांकि राजस्थान का नाम टीम के साथ जुड़ने से खेल प्रेमियो की चाहत है कि टीम इस बार आईपीएल का खिताब जीते, ताकि राजस्थान का नाम रोशन हो।
मुख्यमंत्री को भेंट किया आईपीएल का गोल्डन पास
इधर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जैक लश मकरम एवं उपाध्यक्ष राजीव खन्ना ने ओटीएस स्थित मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की। जैक एवं खन्ना ने मुख्यमंत्री को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का गोल्डन पास भेंट कर जयपुर में आयोजित होने वाले राजस्थान रॉयल्स के मैच देखने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान खेल एवं युवा मामलात मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के 24 एवं 28 मार्च तथा 6 अप्रेल को कुल 3 मैच होंगे।
नजर आएगा चौके-छक्के का रोमांच
आईपीएल के दौरान एसएमएस स्टेडियम में चौके-छक्के लगते नजर आएंगे। इसी के साथ म्यूजिकल थीम पर पूरे स्टेडियम में दर्शक थिरकतें नजर आएंगे। होम ग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। लेकिन, पिछले साल जयपुर के स्टेडियम पर राजस्थान और लखनऊ के बीच खेले गए मुकाबले में लखनउ टीम हावी रही थी। आईपीएल में आरआर और लखनऊ तीन बार आमने-सामने रहे हैं। इसमें राजस्थान ने दो मुकाबलों में जबकि लखनऊ ने एक मैच जीता है।
पिंक थीम पर सजा स्टेडियम, आरसीए का हटाया नाम
गुलाबी नगर में आईपीएल मुकाबलों को लेकर तैयारियां की गई है। इसके लिए एसएमएस स्टेडियम ग्रांउड को आकर्षक पिंक थीम पर सजाया गया हैं। स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स और दर्शकों के मनोरंजन के लिए एक विशेष मंच भी तैयार किया गया हैं। सवाई मानसिंह स्टेडियम में लगी कुर्सियों से अब आरसीए का नाम हटा दिया दिया है। स्टेडियम अब राजस्थान रॉयल्स के गुलाबी रंग में रंगा है।
सरकार से एमओयू रिन्यू नहीं होने के चलते 21 फरवरी को आरसीए से स्टेडियम और होटल सहित अन्य परिसंपत्तियों को खाली करा लिया गया था। इसके बाद सरकार ने राजस्थान रॉयल्स के साथ मिलकर आईपीएल के मैच कराने की घोषणा की थी। बीसीसीआई से परमिशन मिलने के बाद से स्टेडियम को तैयार करने का काम करीब एक महीने पूर्व शुरू हुआ था, जो अब पूरा होने को है।
आरसीए को रखा गया दूर, नहीं दिया निमंत्रण
क्रीड़ा परिषद ने इस बार राजस्थान क्रिकेट संघ को आईपीएल से दूर करने की तैयारी कर ली है। सबसे बड़ा कारण सरकार और आरसीए के बीच खत्म हुआ एमओयू है। ऐसा पहली बार होगा जब आरसीए को दूर रखा जाएगा। जानकारी के अनुसार आरसीए के मौजूदा कार्यकारी अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर को अभी तक कोई आमंत्रण नहीं मिला है।
खेल विभाग की ओर से क्रीड़ा परिषद को जयपुर में रहने वाले पूर्व अर्जुन अवॉर्डी, द्रोणाचार्य अवॉर्डी, महाराणा प्रताप अवाॅर्डी और ओलिंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों को आमंत्रण भेजने के आदेश मिले हैं।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।