IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज करेगी सीएसके और आरसीबी, जानें क्या है प्लेइंग इलेवन

नई दिल्ली, IPL News 2024: क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल का आगाज आज शाम 7.30 बजे से होने जा रहा है, जिसके पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगी। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है, जिसे लेकर खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रशंसकों के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है।
दोनों टीमें जीत के इरादे से उतरेंगी, जसिके लिए सभी खिलाड़ी खूब मेहनत करेंगे। हालांकि, आईपीएल शुरू होने से एक दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, जिनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ को कमान सौंपी गई है।
अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या रहने वाली है। आईपीएल में आरसीबी के मुकाबले सीएसके का पलड़ा भारी है, जिसके नाम अभी तक 5 खिताब हैं। आरसीबी ने अभी तक कोई भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है।
सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड, रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे , रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, समीर रिजवी
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज।
दोनों टीमें कर रही मैच की तैयारी
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ-साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी नेट प्रैक्टिस कर खूब पसीना बहा रही हैं। सभी का सपना आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। सीएसके को इस बार नया कप्तान मिला है तो आरसीबी के लिए फाफ डू प्लेसिस ही कप्तानी करते नजर आएंगे। टॉस शाम सात बजे होगा।
आईपीएल सेरेमनी के चलते मुकाबला थोड़ी देरी से आरंभ किया जाएगा। यह आईपीएल आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने जा रहा है। उनकी नजरें हर हाल में टीम को खिताबी जंग जीताकर 16 साल के सूखे को खत्म करने पर होगी।
बेंगलुरु भी उन टीमों में शामिल हैं, जिसने एक भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। दूसरी तरफ महेंद्र सिंह धोनी भले ही कप्तान नहीं होंगे, लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ हर हाल में उनसे पूछे बिना कोई कदम उठाना उचित नहीं समझेंगे, जो खिताब का सिक्सर लगाने के लिए मेहनत करते नजर आएंगे।
IPL 2024: धोनी ने छोड़ी कप्तानी, रोहित शर्मा ने शेयर की भावुक पोस्ट, फैंस हुए भावुक
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।