Bhuvneshwar Kumar: भुवनेश्वर कुमार की शानदार वापसी, IPL 2025 में 5641 दिनों का इंतजार खत्म

Bhuvneshwar Kumar: चेपॉक में बेंगलुरु की धमाकेदार शुरुआत
28 मार्च 2025 को चेपॉक स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के आठवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया। यह स्कोर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किसी पहाड़ से कम नहीं था। चेन्नई को इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए पावरप्ले में तेज शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन भुवनेश्वर कुमार और जॉश हेजलवुड की जोड़ी ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया। हेजलवुड ने तो पारी के दूसरे ओवर में ही दो विकेट लेकर बेंगलुरु को मजबूत स्थिति में ला दिया, लेकिन असली कमाल भुवनेश्वर ने किया।
भुवनेश्वर का जादू: पहला विकेट और नया इतिहास
अपने पहले दो ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करने वाले भुवनेश्वर ने तीसरे ओवर में दीपक हुड्डा को आउट कर सबको चौंका दिया। यह विकेट न सिर्फ बेंगलुरु के लिए तीसरी सफलता थी, बल्कि भुवनेश्वर के लिए भी खास थी। RCB की जर्सी में उनका यह पहला विकेट था, जिसके लिए उन्हें 238 मैचों का लंबा सफर तय करना पड़ा। इस पल ने उनके करियर में एक नया अध्याय जोड़ा और फैंस को उनकी पुरानी फॉर्म की याद दिला दी।
फैंस के लिए प्रेरणा, टीम के लिए ताकत
भुवनेश्वर की यह वापसी न सिर्फ उनके लिए, बल्कि उन तमाम क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी प्रेरणादायक है जो मुश्किल वक्त में हार नहीं मानते। चोट से उबरकर मैदान पर धमाकेदार प्रदर्शन करना उनके जज्बे को दिखाता है। RCB के लिए यह सीजन अब और रोमांचक होने वाला है, क्योंकि भुवनेश्वर जैसे अनुभवी गेंदबाज की मौजूदगी टीम को नई ताकत देगी। क्या यह सीजन भुवनेश्वर और बेंगलुरु के लिए ट्रॉफी का सपना पूरा करेगा? यह तो वक्त बताएगा, लेकिन फिलहाल भुवनेश्वर की यह पारी हर किसी की जुबान पर है।
15 साल पहले की यादें ताजा
क्या आप जानते हैं कि भुवनेश्वर का RCB के साथ रिश्ता कोई नया नहीं है? जी हां, 15 साल पहले, 2009-10 की चैंपियंस लीग में भुवनेश्वर ने बेंगलुरु के लिए अपना पहला मैच खेला था। उस वक्त उन्हें विकेट तो नहीं मिला, लेकिन उनकी गेंदबाजी में वही जोश दिखा जो आज भी बरकरार है। इसके बाद 2011 में सहारा पुणे वॉरियर्स के लिए IPL डेब्यू करने वाले भुवनेश्वर का सफर कई टीमों से होकर गुजरा, लेकिन RCB के साथ उनकी वापसी खास रही। 2025 में इस फ्रेंचाइजी के लिए पहले ही मैच में विकेट लेकर उन्होंने साबित कर दिया कि अनुभव और मेहनत कभी बेकार नहीं जाते।
Virat Kohli IPL salary: विराट कोहली की सैलरी का सच, 21 करोड़ में से 8 करोड़ कटने की वजह क्या है?
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।