1. Home
  2. Cricket
  3. IPL 2025

IPL 2025 KKR vs RCB: आईपीएल 2025 में केकेआर बनाम आरसीबी के रोमांचक मुकाबले में इन 5 खिलाड़ियों पर टिकी होंगी नजरें

IPL 2025 KKR vs RCB: आईपीएल 2025 में केकेआर बनाम आरसीबी के रोमांचक मुकाबले में इन 5 खिलाड़ियों पर टिकी होंगी नजरें
IPL 2025 news in Hindi: आईपीएल 2025 का पहला मैच केकेआर बनाम आरसीबी ईडन गार्डन्स में होगा। विराट कोहली, रजत पाटीदार, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन पर नजरें टिकी हैं। केकेआर (कप्तान: अजिंक्य रहाणे) और आरसीबी (कप्तान: पाटीदार) के बीच रोमांचक टक्कर की उम्मीद है।
IPL 2025 KKR vs RCB everyone will keep eye on these players: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का आगाज होने जा रहा है, और पहले ही मैच में दो दिग्गज टीमें, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), आमने-सामने होंगी। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला कोलकाता के मशहूर ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। मौजूदा चैंपियन केकेआर अपनी ट्रॉफी की रक्षा के लिए दमदार शुरुआत करना चाहेगी, वहीं आरसीबी इस मौके को भुनाकर सीजन की विजयी शुरुआत करने की कोशिश करेगी। इस बार दोनों टीमों के पास नए कप्तान हैं। केकेआर की कमान अनुभवी अजिंक्य रहाणे संभालेंगे, जबकि आरसीबी की कप्तानी युवा रजत पाटीदार के कंधों पर होगी।

IPL 2025 KKR vs RCB: केकेआर बनाम आरसीबी का इतिहास

आईपीएल में अब तक इन दोनों टीमों के बीच 34 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें केकेआर ने 20 बार बाजी मारी है, जबकि आरसीबी को 14 जीत मिली हैं। हाल के 8 मैचों में भी केकेआर का दबदबा रहा है, जिसमें उसने 6-2 से बढ़त बनाई। पिछले सीजन में तो केकेआर ने दोनों लीग मैचों में आरसीबी को धूल चटाई थी। पहले बेंगलुरु में 183 रनों का लक्ष्य 7 विकेट से 19 गेंद रहते हासिल किया, फिर कोलकाता में 222 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया। इस बार भी फैंस को रोमांचक टक्कर की उम्मीद है।

मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगा फोकस

विराट कोहली : आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर हर किसी की नजर होगी। मेगा नीलामी से पहले आरसीबी ने उन्हें 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। विराट आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिनके नाम 8004 रन दर्ज हैं। कोई दूसरा बल्लेबाज अभी तक 7000 रनों के आंकड़े को भी नहीं छू पाया है। इस मैच में उनकी फॉर्म और प्रदर्शन अहम होगा।

रजत पाटीदार : आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार भी चर्चा में हैं। पिछले साल 11 करोड़ रुपये में रिटेन किए गए पाटीदार को इस साल 13 फरवरी को कप्तान बनाया गया। उन्होंने 2021 से अब तक 27 मैचों में 799 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 112 रहा है। उनकी बल्लेबाजी के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता भी परखी जाएगी।

भुवनेश्वर कुमार : आरसीबी ने भुवनेश्वर कुमार को बड़ी उम्मीदों के साथ टीम में शामिल किया है। शुरुआती ओवरों में विकेट चटकाने में माहिर भुवनेश्वर के लिए यह सीजन करियर को नई ऊंचाई देने का मौका है। फैंस उनकी स्विंग गेंदबाजी का इंतजार कर रहे हैं।

वरुण चक्रवर्ती : केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती शानदार फॉर्म में हैं। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले चक्रवर्ती ईडन गार्डन्स की पिच पर कहर बरपा सकते हैं। उनकी फिरकी इस मैच का रुख बदल सकती है।

सुनील नरेन : केकेआर के ऑलराउंडर सुनील नरेन का आरसीबी के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। वे तेज ओपनिंग के साथ-साथ कसी हुई गेंदबाजी से विपक्षी टीम को परेशान कर सकते हैं। ईडन गार्डन्स की पिच पर उनका प्रदर्शन देखने लायक होगा।

दोनों टीमों का स्क्वॉड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB IPL 2025 Squad): रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR IPL 2025 Squad): अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्किया, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन।

IPL 2025 KKR vs RCB playng 11: केकेआर बनाम आरसीबी प्लेइंग 11 आईपीएल 2025 का ओपनिंग मैच, कोलकाता और बेंगलुरु के बीच होगी टक्कर


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub