IPL 2025: आरसीबी की जर्सी में Krunal Pandya का जलवा, फिरकी से कोलकाता को किया चित

Krunal Pandya debut for RCB with ball against KKR in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया, जहां क्रुणाल पांड्या ने अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया।
आरसीबी की जर्सी में Krunal Pandya का जलवा
आरसीबी के लिए खेलते हुए क्रुणाल ने कोलकाता की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को रोकते हुए तीन बड़े विकेट झटके। उनकी कसी हुई गेंदबाजी की वजह से केकेआर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 174 रन ही बना सकी। क्रुणाल की इस परफॉर्मेंस ने न सिर्फ मैच में आरसीबी की वापसी कराई, बल्कि ये भी दिखा दिया कि वे टीम के लिए कितने अहम साबित हो सकते हैं।
क्रुणाल ने बिखेरा मिडिल ऑर्डर
मैच में शुरुआत में केकेआर के सुनील नरेन और अजिंक्य रहाणे ने आतिशी बल्लेबाजी से आरसीबी को दबाव में ला दिया था। 9.3 ओवर में ही स्कोर 100 के पार पहुंच गया था। लेकिन रसिख डार ने सुनील नरेन को आउट कर राहत दी, और फिर क्रुणाल पांड्या ने गेंद थामी। देखते ही देखते उन्होंने अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। क्रुणाल ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जिससे कोलकाता का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया।
वेंकटेश अय्यर को चतुराई से बनाया शिकार
क्रुणाल पांड्या की समझदारी उस वक्त खूब देखने को मिली जब उन्होंने वेंकटेश अय्यर को आउट करने के लिए चाल चली। वेंकटेश बिना हेलमेट के बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसे में क्रुणाल ने बाउंसर डालकर उन्हें परेशान किया। जैसे ही वेंकटेश ने हेलमेट पहना, क्रुणाल ने अगली ही गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया।
उस वक्त उनकी इकोनॉमी सिर्फ 7.25 थी, जबकि बाकी गेंदबाज 10 से ज्यादा रन प्रति ओवर लुटा रहे थे। क्रुणाल ने न सिर्फ रनों की रफ्तार रोकी, बल्कि अहम मौकों पर विकेट लेकर ये साबित कर दिया कि 5.75 करोड़ में उन पर लगाया गया दांव बिल्कुल सही था। हमारे अनुभवी खेल विशेषज्ञों के मुताबिक, क्रुणाल पांड्या की यह परफॉर्मेंस उनकी काबिलियत और अनुभव का सबूत है। उनकी गेंदबाजी ने न सिर्फ आरसीबी को जीत की उम्मीद दी, बल्कि IPL 2025 में उनकी अहम भूमिका की झलक भी दिखाई।
Phil Salt ने अपनी पुरानी टीम और घरेलू मैदान पर बल्ले से मचाया तहलका, 24 गेंदों में ठोका अर्धशतक
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।