IPL 2025 में विराट कोहली की सैलरी और टैक्स का पूरा हिसाब-किताब

IPL 2025 mein Virat Kohli ko kitni Salary milti hai: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन शुरू हो चुका है और क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली एक बार फिर सुर्खियों में हैं। IPL 2025 के पहले ही मैच में कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़कर अपने फैंस का दिल जीत लिया।
IPL 2025 mein Virat Kohli ko kitni Salary milti hai
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के इस दिग्गज खिलाड़ी का बल्ला हर सीजन में रनों की बरसात करता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें कितनी सैलरी मिलती है और उस पर कितना टैक्स देना पड़ता है? आइए, इस बार हम आपको विराट कोहली की कमाई और टैक्स से जुड़ी हर जानकारी आसान भाषा में बताते हैं।
विराट कोहली की IPL 2025 सैलरी
पिछले साल से 40% ज्यादा रिपोर्ट्स की मानें तो IPL 2025 में विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये की मोटी रकम मिल रही है। यह पिछले साल की उनकी सैलरी से 40 प्रतिशत ज्यादा है। कोहली शुरू से ही RCB के साथ जुड़े हैं और कभी ऑक्शन का हिस्सा नहीं बने। उनकी लोकप्रियता और खेल कौशल को देखते हुए यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर उनकी सैलरी में इतना इजाफा कैसे हुआ?
पहले सीजन से अब तक का सफर
विराट कोहली ने IPL में अपने करियर की शुरुआत 2008 में की थी। उस वक्त उनकी सैलरी सिर्फ 12 लाख रुपये थी। लेकिन जैसे-जैसे उनका नाम और खेल बड़ा, वैसे-वैसे उनकी कमाई में भी उछाल आया। 2011 से 2013 के बीच उनकी सैलरी बढ़कर 8.28 करोड़ रुपये हो गई। फिर 2014 से 2017 तक यह 12.5 करोड़ रुपये रही। 2018 से 2021 तक कोहली को 17 करोड़ रुपये मिले। हालांकि, 2022 से 2024 के बीच उनकी सैलरी थोड़ी कम होकर 15 करोड़ रुपये हो गई थी। लेकिन अब 2025 में फिर से उनकी सैलरी में 40% की बढ़ोतरी हुई और यह 21 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। पिछले 17 सालों में कोहली ने IPL से कुल 179.70 करोड़ रुपये कमाए हैं।
RCB में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली 21 करोड़ रुपये के साथ RCB के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उनके बाद जोश हेजलवुड को 12.50 करोड़ और भुवनेश्वर कुमार को 10.75 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। वहीं, टीम ने चार नए खिलाड़ियों—स्वास्तिक चिकारा, मनोज भंडागे, अभिनंदन सिंह और मोहित राठी—को सिर्फ 30 लाख रुपये की बेस सैलरी पर शामिल किया है।
विराट कोहली को कितना टैक्स देना होगा?
IPL में कोहली को मिलने वाली रकम सैलरी नहीं, बल्कि कॉन्ट्रैक्ट फीस है। इसे इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 28 के तहत 'बिजनेस या प्रोफेशन से आय' माना जाता है। उनकी 21 करोड़ की कमाई पर टैक्स का हिसाब कुछ इस तरह है:
- बेसिक टैक्स: 21 करोड़ पर 30% टैक्स = 6.3 करोड़ रुपये
- अधिभार (Surcharge): 5 करोड़ से ज्यादा आय पर 25% सरचार्ज = 1.575 करोड़ रुपये
- उपकर (Cess): टैक्स और सरचार्ज पर 4% = 0.315 करोड़ रुपये
- कुल टैक्स: 6.3 करोड़ + 1.575 करोड़ + 0.315 करोड़ = 8.19 करोड़ रुपये
इसका मतलब है कि 21 करोड़ की सैलरी में से कोहली को 8.19 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में देने होंगे। टैक्स चुकाने के बाद उनके पास 12.81 करोड़ रुपये बचेंगे।
क्या टैक्स बचाने का कोई रास्ता है?
अगर कोहली के पास प्रोफेशनल खर्चे जैसे एजेंट फीस, फिटनेस कोच या ब्रांड मैनेजमेंट का खर्च है, तो वे इसे अपनी टैक्सेबल आय से घटा सकते हैं। यह छूट इनकम टैक्स एक्ट की धारा 37(1) के तहत मिलती है। हालांकि, IPL के अलावा उनकी ब्रांड एंडोर्समेंट और निवेश से होने वाली कमाई पर भी अलग से टैक्स देना होगा।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।