1. Home
  2. Cricket
  3. IPL 2025

IPL RCB Squad 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की नई टीम तैयार, जानें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

IPL RCB Squad 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की नई टीम तैयार, जानें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
RCB Squad 2025: आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने रजत पाटीदार को कप्तान बनाया। विराट कोहली (21 करोड़), भुवनेश्वर कुमार और लियाम लिविंगस्टोन जैसे सितारों के साथ टीम तैयार। नीलामी में 19 खिलाड़ी खरीदे, अब 22 सदस्यीय मजबूत दल। जानें RCB Squad 2025 की पूरी लिस्ट.
IPL 2025 RCB Royal Challengers Bengaluru Full Squad in Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने अपनी टीम को नए जोश और अनुभव के साथ तैयार किया है। इस बार टीम एक नए कप्तान के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगी। युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) जैसे अनुभवी सितारे टीम को मजबूती देंगे। आरसीबी ने मेगा ऑक्शन में पुराने खिलाड़ियों पर भरोसा जताने के साथ-साथ कई नए चेहरों को भी मौका दिया है। पिछले सीजन में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में टीम ने शानदार वापसी की थी और प्लेऑफ तक पहुंची थी, लेकिन एलिमिनेटर में हार का सामना करना पड़ा था।

IPL RCB Squad 2025: नीलामी से पहले रणनीति और रिटेंशन

आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले आरसीबी ने केवल तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था। उनके पास 83 करोड़ रुपये का भारी-भरकम पर्स था, जो पंजाब किंग्स के बाद दूसरा सबसे बड़ा बजट था। फ्रैंचाइज़ी ने इसका पूरा फायदा उठाया। विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये में रिटेन कर इतिहास रचा गया, जिससे वह आईपीएल में 20 करोड़ से ज्यादा कमाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। चर्चा है कि कोहली अगले सीजन में फिर से कप्तानी संभाल सकते हैं। इसके अलावा, रजत पाटीदार को 11 करोड़ और यश दयाल को 5 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया।

मेगा ऑक्शन में आरसीबी का दमदार प्रदर्शन

आईपीएल 2025 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने अपनी टीम को और मजबूत किया। लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार और सुयश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को शामिल कर टीम ने बैलेंस बनाया। कुल 19 खिलाड़ी खरीदे गए, जिनमें 8 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। अब टीम में 22 खिलाड़ी हैं, और पर्स में 75 लाख रुपये बचे हैं। तीन खिलाड़ियों की जगह अभी खाली है। नीलामी के बाद आरसीबी की टीम बेहद संतुलित और दमदार नजर आ रही है।

आरसीबी रिटेंड प्लेयर्स और नई खरीद

नीलामी से पहले रिटेन खिलाड़ियों में विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार (11 करोड़), और यश दयाल (5 करोड़) शामिल थे। ऑक्शन में लियाम लिविंगस्टोन (8.75 करोड़), जोश हेजलवुड (12.50 करोड़), भुवनेश्वर कुमार (10.75 करोड़), और फिल साल्ट (11.50 करोड़) जैसे बड़े नाम टीम में आए। इसके अलावा, जितेश शर्मा (11 करोड़), रसिख डार (6 करोड़), और सुयश शर्मा (2.60 करोड़) जैसे खिलाड़ियों ने भी टीम में जगह बनाई।

RCB IPL 2025 Players List With Price

खिलाड़ी का नाम रोल सैलरी
विराट कोहली बल्लेबाज(रिटेन्ड) 21 करोड़
रजत पाटीदार बल्लेबाज (रिटेन्ड) 11 करोड़
यश दयाल गेंदबाज (रिटेन्ड) 5.00 करोड़
लियाम लिविंगस्टोन ऑलराउंडर 8.75 करोड़
फिल साल्ट विकेटकीपर 11.50 करोड़
जितेश शर्मा विकेटकीपर 11.00 करोड़
जोश हेज़लवुड तेज गेंदबाज 12.50 करोड़
रसिख डार तेज गेंदबाज 6.00 करोड़
सुयश शर्मा स्पिनर 2.60 करोड़
क्रुणाल पांड्या ऑलराउंडर 6.75 करोड़
भुवनेश्वर कुमार गेंदबाज 10.75 करोड़
स्वपनिल सिंह ऑलराउंडर 50 लाख
टिम डेविड बैटर 3 करोड़
रोमारियो शेफर्ड ऑलराउंडर 1.5 करोड़
नुवान तुषारा तेज गेंदबाज 1.4 करोड़
जैकब बैथेल ऑलराउंडर 2.6 करोड़
मनोज भंडागे 30 लाख
देवदत्त पडिक्कल बैट्समैन 2 करोड़
स्वास्तिक चिकारा 30 लाख
लुंगी नगिडी तेज गेंदबाज 1 करोड़
अभिनंदन सिंह 30 लाख

आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी की पूरी टीम

रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, और नुवान तुषारा। यह टीम अनुभव और युवा जोश का शानदार मिश्रण है, जो फैंस को रोमांचित करने के लिए तैयार है।

IPL 2025 Opening Ceremony: आईपीएल 2025 का शानदार आगाज शाहरुख खान की धमाकेदार एंट्री की उम्मीद, फ्री में देखें लाइव


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img