Ishan Kishan: ईशान किशन का जलवा IPL 2025 में पहले ही मैच में शतक, जानें उनकी मेहनत की कहानी

Ishan Kishan IPL 2025 records detail news in Hindi: आईपीएल 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है और पहले ही मैच से एक खिलाड़ी ने सबको हैरान कर दिया। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू करने वाले ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तूफानी शतक जड़कर अपनी मेहनत का सबूत दे दिया। पिछले कुछ साल उनके लिए आसान नहीं थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी कमियों को दूर करने के लिए दिन-रात मेहनत की। इसके लिए ईशान ने अपने गृहनगर पटना में खुद की क्रिकेट एकेडमी बनाई, जहां उन्होंने घंटों पसीना बहाया और अपने खेल को निखारा।
Ishan Kishan की कहानी मेहनत और जुनून की मिसाल
ईशान किशन की कहानी मेहनत और जुनून की मिसाल है। पिछले साल टीम इंडिया से बाहर होने और बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हाथ धोने के बाद उनका करियर मुश्किल में था। आईपीएल 2024 में भी वह मुंबई इंडियंस के लिए कुछ खास नहीं कर पाए और टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया।
लेकिन ईशान ने इसे चुनौती की तरह लिया। उन्होंने पटना में अपनी क्रिकेट एकेडमी शुरू की और हर दिन सुबह-शाम प्रैक्टिस की। सुबह के सेशन में वह बल्लेबाजी और तकनीक पर काम करते थे, तो शाम को जिम या स्पीड ट्रेनिंग में वक्त बिताते थे। इसके अलावा, वह अपने खेल के वीडियो देखकर कमियों को सुधारते थे। परिवार के साथ समय बिताने से भी उन्हें नई ऊर्जा मिली।
ईशान किशन का जलवा IPL 2025 में पहले ही मैच में शतक
आईपीएल 2025 का पहला मैच उनके लिए बड़ा मौका था और ईशान ने इसे दोनों हाथों से लपक लिया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 47 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाकर उन्होंने अपने करियर का पहला आईपीएल शतक ठोका। उनकी पारी में 11 चौके और 6 छक्के शामिल थे, जिसे उन्होंने 225.53 की स्ट्राइक रेट से पूरा किया।
सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 286 रन बनाए, जिसमें ईशान का योगदान सबसे अहम रहा। इस मैच में 500 से ज्यादा रन बने और फैंस को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। ईशान की ये पारी उनकी मेहनत और लगन का नतीजा है, जो हर क्रिकेट प्रेमी के लिए प्रेरणा बन गई है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।