Jasprit Bumrah Comeback: जसप्रीत बुमराह की वापसी कब होगी? मुंबई इंडियंस के कोच ने खोला राज

Jasprit Bumrah Comeback in IPL 2025 latest sports news: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अपने अगले मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से भिड़ने को तैयार है। इस मैच में टीम के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मैदान पर नजर आएंगे, लेकिन फैंस के मन में सवाल है कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कब तक वापसी करेंगे?
Jasprit Bumrah Comeback: जसप्रीत बुमराह की वापसी कब होगी?
सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ 4 विकेट से हार झेलने वाली मुंबई इंडियंस को बुमराह की कमी खली थी। अब टीम और प्रशंसक उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सवाल का जवाब मुंबई इंडियंस के सहायक कोच पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey) ने दिया है।
जसप्रीत बुमराह की रिकवरी पर कोच का बयान
पारस म्हाम्ब्रे ने बताया कि जसप्रीत बुमराह तेजी से अपनी चोट से उबर रहे हैं। नेशनल क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Academy) से उनकी रिकवरी पर लगातार अपडेट मिल रहा है। कोच ने कहा, "हमें जसप्रीत की प्रगति से खुशी है, लेकिन उनकी वापसी की सटीक तारीख बताना मुश्किल है। यह फैसला टीम मैनेजमेंट और एनसीए के विशेषज्ञ बेहतर तरीके से बता सकते हैं।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं और उनकी जल्द वापसी की उम्मीद सभी को है। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि बुमराह की मौजूदगी टीम की गेंदबाजी को मजबूती देती है।
जसप्रीत बुमराह का शानदार करियर
जसप्रीत बुमराह लंबे समय से मुंबई इंडियंस का अभिन्न हिस्सा रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में अपना डेब्यू 2013 में किया था और तब से अब तक 133 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 22.51 की औसत और 7.30 की इकॉनमी रेट से 165 विकेट हासिल किए। बुमराह ने दो बार पांच विकेट लेने का कमाल भी दिखाया है।
मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) 170 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि बुमराह 165 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं। उनका यह रिकॉर्ड उन्हें टीम का एक भरोसेमंद सितारा बनाता है। फैंस और टीम अब बेसब्री से उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब जसप्रीत बुमराह मैदान पर वापसी करेंगे और एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाएंगे।
Star of IPL team 2025: नई टीम के साथ ये खिलाड़ी बने हीरो, क्या आप जानते हैं इनके कारनामे?
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।