1. Home
  2. Cricket

Jasprit Bumrah की IPL वापसी टली मिड-अप्रैल तक इंतजार, आकाशदीप 10 अप्रैल को लौटेंगे

Jasprit Bumrah की IPL वापसी टली मिड-अप्रैल तक इंतजार, आकाशदीप 10 अप्रैल को लौटेंगे
Jasprit Bumrah news: जसप्रीत बुमराह की IPL 2025 वापसी टली, मिड-अप्रैल तक संभव। बीसीसीआई ने लोअर बैक इंजरी के चलते आराम बढ़ाया। आकाशदीप 10 अप्रैल को लौटेंगे। मुंबई इंडियंस को इंतजार, टेस्ट सीरीज पर फोकस।
Jasprit Bumrah will not be able to play IPL 2025: क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर! मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की IPL 2025 में वापसी अब और देर होने वाली है। पहले उम्मीद थी कि वो 1 अप्रैल को टीम से जुड़ जाएंगे, लेकिन अब उनकी वापसी का इंतजार लंबा खिंच गया है। दूसरी ओर, एक और तेज गेंदबाज आकाशदीप 10 अप्रैल तक मैदान पर लौट सकते हैं। तो चलिए, जानते हैं कि बुमराह के साथ क्या हो रहा है और उनकी वापसी कब तक संभव है।

Jasprit Bumrah को और आराम की सलाह

जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर कोई शक नहीं वो पूरी तरह ठीक हैं। लेकिन बीसीसीआई की मेडिकल टीम कोई जोखिम नहीं लेना चाहती। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी लोअर बैक इंजरी को देखते हुए वर्कलोड बढ़ाने से बचने का फैसला लिया गया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद हुई इस चोट ने उन्हें सिडनी टेस्ट से बाहर कर दिया था। अब बीसीसीआई उन्हें IPL से ज्यादा इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज के लिए तैयार करना चाहती है, जो IPL के ठीक बाद शुरू होगी।

वापसी का सस्पेंस बरकरार

बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि बुमराह की इंजरी थोड़ी गंभीर है। स्ट्रेस फ्रैक्चर से बचाने के लिए सावधानी बरती जा रही है। बुमराह ने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी शुरू कर दी है, लेकिन वो अभी पूरी रफ्तार में नहीं हैं। उनकी वापसी की कोई पक्की तारीख तय नहीं है, पर मिड-अप्रैल तक वो मैदान पर दिख सकते हैं। फैंस के लिए ये इंतजार मुश्किल है, लेकिन उनकी सेहत सबसे पहले है। वहीं, आकाशदीप की बैक इंजरी से उबरने की खबर राहत देने वाली है वो 10 अप्रैल तक लौटने को तैयार हैं।

फैंस के लिए क्या करें?

बुमराह की वापसी में देरी से निराशा तो होगी, लेकिन ये उनके लंबे करियर के लिए जरूरी है। फैंस को धैर्य रखना होगा और अपडेट के लिए बीसीसीआई और मुंबई इंडियंस के ऑफिशियल चैनल्स पर नजर बनाए रखनी होगी। आकाशदीप की जल्द वापसी टीम के लिए अच्छी खबर है। तो इंतजार करें, क्योंकि जब बुमराह लौटेंगे, तो मैदान पर तूफान लाने को तैयार होंगे। 

ऑस्ट्रेलिया दौरे ने बढ़ाई मुश्किल

बुमराह और आकाशदीप दोनों ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से क्रिकेट से दूर हैं। सिडनी टेस्ट में बुमराह को लोअर बैक में चोट लगी थी, जिसके बाद वो चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए। आकाशदीप को भी बैक इंजरी ने परेशान किया। इन दोनों की गैरमौजूदगी मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका रही है। अब फैंस बेसब्री से बुमराह की धमाकेदार वापसी का इंतजार कर रहे हैं, जो टीम की गेंदबाजी को नई ताकत देगी।

RCB vs GT Pitch Report: आज की पिच रिपोर्ट और बेंगलुरु में होने वाले रोमांचक मुकाबले की हर डिटेल


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub