Astro Tips for Wedding: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जीवनसाथी की हथेली खोलेगी कई राज, जानिए ऐसे

Astrology tips: सनातन धर्म में किसी भी जातक की कुंडली को विशेष महत्व दिया गया है। ज्योतिष शास्त्र इस राशिफल को देखकर व्यक्ति का भूत, भविष्य और वर्तमान जान सकता है। इसके अलावा आपकी कुंडली यह भी बताती है कि आपका आने वाला जीवन कैसा रहेगा।
शरीर की संरचना और उस पर मौजूद तिल या अन्य चिह्नों से समुद्र विज्ञान में बहुत कुछ सीखा जा सकता है। समुद्रशास्त्रियों का कहना है कि किसी व्यक्ति की हथेली देखकर उसके भाग्य के बारे में बहुत कुछ कहा जा सकता है। उनमें से कुछ का जिक्र इस रिपोर्ट में किया जा रहा है।
छोटी हथेली का अर्थ
यदि किसी व्यक्ति की हथेली छोटी होती है तो ऐसा माना जाता है कि उसका जीवन बहुत सुखमय होगा। जिन लोगों की हथेलियां छोटी होती हैं उन्हें साफ दिमाग वाला कहा जाता है। इसके अलावा छोटी हथेलियों वाले लोगों में चीजों को जानने और समझने की बहुत इच्छा होती है।
बड़ी हथेली का अर्थ
समुद्र शास्त्री कहते हैं कि जिन लोगों की हथेली बड़ी होती है उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोगों के सामने धन की कमी हमेशा बनी रहती है, लेकिन इनके जीवन में खुशियां हमेशा बनी रहती हैं। धन की कमी के बावजूद ऐसे लोगों के जीवन में सुख-सुविधाओं की कोई कमी नहीं होती है।
कोमल और कठोर हथेलियों का अर्थ
कोमल हथेलियों वाले लोगों के लिए समुद्रशास्त्र कहता है कि ऐसे लोगों को अपार सुख की प्राप्ति होती है। वहीं अगर कठोर हस्तरेखा वालों की बात की जाए तो ऐसे लोग काफी मेहनती होते हैं और अपनी मेहनत से सुख-सुविधाएं प्राप्त करते हैं।
कठोर हथेलियों वाले लोगों के बारे में कहा जाता है कि वे उत्कृष्ट समय प्रबंधन कौशल रखते हैं और उत्पादकता के मामले में भी बेहतर होते हैं।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।