Mahashivratri : 18 या 19 फरवरी, किस तारीख को होगी महाशिवरात्रि?
Haryana News Post : Mahashivratri 2023 : फल्गुन माह की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि को मनाया जाता है अगर आप भी इस दिन का इंतजार कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस साल की महाशिवरात्रि 18 फरवरी को होगी या 19 को। बता दें, इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। हर साल यह दिन फाल्गुन माह की चतुर्थत को मनाया जाता है। आइए खबर में जानते हैं इस व्रत से जुडी कुछ बातें।
MahaShivratri पर Family मैंबर्स को भेजें महादेव के Wishes और Messages
इस दिन होगी महाशिवरात्रि :
अगर आप भी ये सोच रहे हैं कि इस साल की महाशिवरात्रि किस दिन मनाई जा रही है तो बता दें कि 18 फरवरी रात 8 बजे से लेकर 19 फरवरी 4 बजे तक इस व्रत को मनाया जाएगा। चूंकि महाशिवरात्रि की पूजा निशिता काल में की जाती है, तो हम इस साल की महाशिवरात्रि को 18 फरवरी के दिन ही मनाएंगे।
MahaShivratri पर अपने बॉयफ्रेंड को भेजें Messages Wishes और Boyfriend भी कह उठेगा हर-हर महादेव
वहीं तमिलनाडु के कोयंबटूर में सद्गुरु जग्गी वासुदेव द्वारा स्थापति ईशा फाउंडेशन में भी महाशिवरात्रि रात के समय में चलने वाला आयोजन 18 फरवरी को रात 8 बजे शरू होगा और सुबह 6 बजे तक ही चलेगा।
महाशिवरात्रि पर चार पहर की पूजा
प्रथम पहर पूजा- 18 फरवरी को शाम 06:41 बजे से रात 09:47 बजे तक
द्वितीय पहर पूजा- 18 फरवरी को रात 09:47 बजे से रात 12:53 बजे तक
Maha Shivratri पर गर्लफ्रेंड और प्रेमिका को भेजें Wishes Messages मिलेगा महादेव का आशीर्वाद
तृतीय पहर पूजा- 19 फरवरी को रात 12:53 बजे से 03:58 बजे तक
चतुर्थ पहर पूजा- 19 फरवरी को 03:58 बजे से सुबह 07:06 बजे तक
व्रत पारण- 19 फरवरी को सुबह 06:11 बजे से दोपहर 02:41 बजे तक
Mahashivratri पर Husband को भेजिए ये सुंदर Wishes, मिलेगा महादेव का आशीर्वाद
महाशिवरात्रि पूजा विधि
महाशिवरात्रि के दिन आपको सबसे पहले सुबह उठकर नहाकर साफ कपड़े पहनने हैं और उसके बाद भगवान की पूजा में बैठना होगा। इसके लिए आपको पंचामृत से अभिषेक करें. भोलेनाथ को बेलपत्र, भांग, धतूरा, जायफल, कमल गट्टे, फल, फूल, मिठाई, मीठा पान, इत्र आदि अर्पित करें. साथ ही ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें. शिव चालीसा का पाठ करें और आखिर में शिव आरती जरूर करें.
Mahashivratri पर भेजें एडवांस में भेजें Wishes और Messages बनी रहेगी भोले बाबा की कृपा
Mahashivratri 2023 पर वाइफ को भेजें भोलेनाथ की Wishes, Messages और Quotes
Mahashivratri पर अपने Boss को भेजें Wishes और कर दीजिए इम्प्रेस
महाशिवरात्रि पर ये हैं Best Lines जिन्हें आप Mahashivratri के ज्ञानवर्धन के लिए कर सकते हैं शेयर
हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।