Nimbu ka paudha Shubh ya Ashubh: नींबू का पेड़ घर में क्यों नहीं लगाना चाहिए, वास्तु शास्त्र के हिसाब से क्या है इसका महत्व
Nimbu ka paudha ghar ke liye shubh ya ashubh: कुछ घरों के सामने नींबू का छोटा पेड़ देखा होगा।
घर के सामने क्यों लगाया जाता है नींबू का पेड़, क्या घर में नींबू का पेड़ होने से वास्तु के अनुसार कोई लाभ होता है?
क्या कहता है वास्तु शास्त्र
वास्तु शास्त्र कहता है कि घर के सामने एक पौधा लगाना ही काफी नहीं है, उसकी अच्छे से देखभाल करनी चाहिए।
कहा जाता है कि एक अच्छी तरह से उगाया गया पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है।
उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम चार मुख्य दिशाएं हैं। उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-पूर्व और उत्तर-पश्चिम सहित कुल आठ दिशाएँ हैं।
कहा जाता है कि घर की पूर्व दिशा में नींबू का पेड़ लगाएं तो अच्छा रहता है।
नकारात्मक ऊर्जा को सोखता है
घर की पूर्व दिशा में नींबू का पेड़ होने से नकारात्मक ऊर्जा अवशोषित होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
घर में किसी भी प्रकार की बुरी दृष्टि नहीं पड़ती है। इसी वजह से घर के सामने नींबू का पेड़ लगाया जाता है।
कुछ लोग घर के सामने नींबू का पौधा लगाते हैं। दूसरे लोग डोरी में बंधे नींबू लटकाते हैं। जब कोई नई गाड़ी निकाली जाती है तो पूजा की जाती है,
नींबू रख कर उस पर गाड़ी को उड़ाया जाता है। माना जाता है कि नींबू में सभी प्रकार की बुरी नजर को दूर करने की शक्ति होती है।
पर्यावरण के लिए अच्छा
नींबू को दूसरे पौधों के साथ आसानी से उगाया जा सकता है। साथ ही अगर घर के सामने नींबू का पेड़ हो तो आप देखेंगे कि तितलियां, मधुमक्खियां और कूबड़ सभी वहां आकर बैठ जाते हैं।
यदि ये सब उस पौधे के चारों ओर उड़ रहे हों तो उसे देखकर हमारा मन प्रसन्न होता है और हमारा मानसिक तनाव कम होता है।
वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि घर के पूर्व भाग में नींबू का पेड़ लगाने से घर की समृद्धि में वृद्धि होती है।
ऐसा कहा जाता है कि इससे घर में आर्थिक स्थिरता आती है और घर के धन में वृद्धि होती है।
पूर्व में न लगाएं ये पौधे
कहा जाता है कि इस प्रकार के फलदार पौधे जैसे केला, आम, पपीता, अनानास को घर के पूर्व में नहीं लगाना चाहिए।
वास्तु के अनुसार घर का बगीचा पूर्व दिशा में होना चाहिए। घर के सामने कोई भी पौधा नहीं लगाना चाहिए,
घर का मुख्य द्वार पौधे से दिखाई नहीं देना चाहिए। घर के सामने का हिस्सा खाली होना चाहिए, घर के एक तरफ पौधे लगाने चाहिए।
घर के सामने नहीं होना चाहिए सूखा पेड़ : वास्तु शास्त्र कहता है कि घर के सामने गिरे हुए पत्तों वाला पेड़ या पूरी तरह से सूखा पेड़ हो तो अच्छा नहीं होता है।
घर के सामने उत्तर-पूर्व दिशा में तालाब हो तो अच्छा रहता है। यदि तालाब में सूर्यमुखी हो तो यह अधिक शुभ बताया गया है।
कहा जाता है कि काम की जगह पर गिलास में नींबू रखने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है.
नींबू गिलास में डालने पर डूब जाए या चारों ओर सफेद हो जाए तो दृष्टि खराब होती है।
अगर नींबू खराब हो गया है तो उसे तुरंत बदल दें। हर शनिवार को एक गिलास साफ पानी में नींबू डालें।
Valentine’s Day Wishes Messages वैलेंटाइन डे पर लवर और गर्लफ्रेंड को भेजें ये खास मैसेज
Advance Valentines Day Wishes in Hindi वैलेंटाइन डे पर हिंदी में भेजें एडवांस में मैसेज
Valentine’s Day Special Love Messages वैलेंटाइन डे पर भेजो प्यार में डूब ये खूबसूरत मैसेज
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।