1. Home
  2. Gadget

108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, और कम कीमत! Redmi का ये नया फोन है धाकड़, जानिए इसकी खूबियां

108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, और कम कीमत! Redmi का ये नया फोन है धाकड़, जानिए इसकी खूबियां
Redmi 13 4G में डिस्प्ले के तौर पर 6.79-इंच का IPS LCD फुल HD+ पैनल है, जिससेर 1800×2400 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 396ppi पिक्सल डेंसिटी, 90Hz रिफ्रेश रेट प्रदान कर रहा है।

 स्मार्टफोन सेगमेंट में सरताज कंपनी शाओमी का सब ब्रांड रेडमी ने अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। जिसे ग्लोबल मार्केट में उतारा है। कंपनी ने इस मिड रेंज वाले स्मार्टफोन में चुन-चुन की खासियत दी है।

जिसमें यूजर्स को मीडियाटेक Helio G91 अल्ट्रा चिपसेट, 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 108 मेगापिक्सल कैमरा, 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज, 8GB रैम, 5030 एमएएच बैटरी जैसे फीचर्स मिल रहे है।

दरअसल हम यहां पर बात कर रहे हैं के बारे में  Redmi 13 4G के बारे में जिससे कंपनी Redmi 13 4G को यूरोपीय बाजार में दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

अगर आप शाओमी के सब ब्रांड रेडमी के स्मार्टफोन को पसंद करते हैं और खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस स्मार्टफोन के बारे में आपको कीमत स्पेसिफिकेशन जैसी डिटेल्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Redmi 13 4G की कीमत और उपलब्ध्ता

Redmi 13 4G को कंपनी ने ब्लू, ब्लैक और पिंक जैसे तीन कलर में पेश किया है, जिसे यूरोपीय बाजार में दो स्टोरेज ऑप्शन में लाया गया है, जिससे डिवाइस के 6GB रैम+128GB मेमोरी ऑप्सन में €179 यानी करीब 16,133 रुपये  कीमत और बड़ा वैरियंट 8GB रैम+256GB स्टोरेज ऑप्शन €199.99 मतलब भारत की करेंसी अनुसार 18,026 रुपये दाम रखे गए है।

Redmi 13 4G में ये है खासियतें

Redmi 13 4G में डिस्प्ले के तौर पर 6.79-इंच का IPS LCD फुल HD+ पैनल है, जिससेर 1800×2400 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 396ppi पिक्सल डेंसिटी, 90Hz रिफ्रेश रेट प्रदान कर रहा है।

जो वही फोन के प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी91 अल्ट्रा चिपसेट जोमें ग्राफिक्स के लिए माली जी52 जीपीयू लगाया गया है। तो वही यह लेटेस्ट एंड्राइड 14 आधारित HyperOS से संलाचित हो रहा है।

फोन में इमेज, विडियो जैसा डाटा सेव करने हेतु यह मोबाइल 6GB, 8GB LPDDR4X RAM+ 128GB तथा 256GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है।

कैमरा के मामले में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर LED फ्लैश दिया है, सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा है।

वही फोन को पावर देने के लिए 5,030mAh की बड़ी बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है। सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, कनेक्टिविटी के लिए डुअल-सिम, 4G, WiFi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.3 मिल रहा है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।