1. Home
  2. Gadget

80W चार्जिंग और 50MP सेल्फी कैमरा: वीवो के नए स्मार्टफोन ने मचाया धमाल

80W चार्जिंग और 50MP सेल्फी कैमरा: वीवो के नए स्मार्टफोन ने मचाया धमाल
फोटोग्राफी के लिए, Vivo S19 में दो रियर कैमरे हैं, जिसमें 50 मेगापिक्सेल OIS-इनेबल मेन सेंसर और 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल हैं।

वीवो ने फाइनली अपनी नई Vivo S19 Series को लॉन्च कर दिया है। सीरीज में दो स्मार्टफोन मॉडल Vivo S19 और Vivo S19 Pro शामिल हैं। कंपनी ने इन्हें पिछसे साल दिसंबर में आए वीवो S18 और S18 प्रो के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया है।

नए मॉडल एकदम नए डिजाइन और अपग्रेड के साथ आते हैं। वीवो S19 और S19 प्रो के बीच कुछ ही अंतर हैं। चलिए डिटेल में जानते हैं दोनों स्मार्टफोन की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ।

Vivo S19 और Vivo S19 Pro की खासियतस्टैंडर्ड में फ्लैट और प्रो में कर्व्ड डिस्प्ले

डिस्प्ले की बात करें तो वीवो S19 और S19 प्रो दोनों में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है।

दोनों फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर इंटीग्रेटेड है। अंतर बस इतना है कि पहले वाले में स्टैंडर्ड मॉडल में फ्लैट पैनल है जबकि प्रो मॉडल में कर्व्ड डिस्प्ले है।

डिजाइन की बात करें तो, दोनों के बैक पैनल पर एक पिल-शेप्ड कैमरा आइलैंड है। इसमें ऊपर की तरफ एक सर्कुलर मॉड्यूल और नीचे एक और ओवल शेप मॉड्यूल है।

S19 प्रो मॉडल डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट के लिए IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है।

दोनों में सेल्फी के लिए 50MP कैमरा

फोटोग्राफी के लिए, Vivo S19 में दो रियर कैमरे हैं, जिसमें 50 मेगापिक्सेल OIS-इनेबल मेन सेंसर और 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल हैं।

वहीं, S19 Pro में तीन रियर कैमरे हैं, जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल Sony IMX921 मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50x डिजिटल जूम के साथ 50 मेगापिक्सेल OIS-इनेबल टेलीफोटो लेंस शामिल है।

दोनों फोन रिंग एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। दोनों में ही, सेल्फी के लिए, 50 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है।

हैवी रैम के साथ फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी

Vivo S19 स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है जो इसके पिछले मॉडल के समान है। जबकि S19 Pro भी पिछले मॉडल के समान डाइमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर से लैस है।

दोनों फोन 12GB रैम और 512GB स्टोरेज तक पैक करते हैं। S19 में 6000mAh बैटरी है जबकि S19 Pro में 5500mAh बैटरी है।

दोनों 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करते हैं। स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड OriginOS 4 पर चलते हैं।

इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत

Vivo S19 की शुरुआती कीमत 8GB+256GB वेरिएंट के लिए CNY 2,499 (लगभग 29,000 रुपये) है, जबकि 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 31,000 रुपये), 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 35,000 रुपये) और 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 (लगभग 38,000 रुपये) है।

Vivo S19 Pro की कीमत, 8GB+256GB वेरिएंट के लिए CNY 3,299 (लगभग 38,000 रुपये), 12GB+256GB वेरिएंट के लिए CNY 3,499 (लगभग 41,000 रुपये), 12GB+512GB वेरिएंट के लिए CNY 3,799 (लगभग 44,000 रुपये) और 16GB+512GB वेरिएंट के लिए CNY 3,999 (लगभग 46,000 रुपये) है। दोनों ही मॉडल, ब्लू, ग्रे, पीच (स्टैंडर्ड) और ग्रीन (प्रो) कलर ऑप्शन में आते हैं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।