1. Home
  2. Gadget

Oppo A16K की कीमत में हुई कटौती, अब इस कीमत में मिलेगा यह स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स भी

Oppo A16K की कीमत में हुई कटौती, अब इस कीमत में मिलेगा यह स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स भी
Oppo A16K Price Cut: मुंबई के रिटेलर महेश टेलीकॉम के मुताबिक, Oppo A16K की कीमत में 1,491 रुपये की गिरावट आई है। ओप्पो ने जब इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था  तब इस बजट स्मार्टफोन की कीमत 10,490 रुपये थी और अब यह 8,999 रुपये में बिक रहा है। ग्राहक स्मार्टफोन को ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन को देश के सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

गैजेट न्‍यूज, Gadget News: Oppo के बजट स्मार्टफोन Oppo A16K को भारत में कीमत में कटौती मिली है। इस साल जनवरी में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन की कीमत में कथित तौर पर गिरावट देखी गई है। Oppo A16K मीडियाटेक प्रोसेसर जैसे फीचर्स से लैस है और यह स्प्लैश-रेसिस्टेंट डिज़ाइन के साथ आता है। बजट स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा है और इसमें 4320mAh की बैटरी है। आइये आगे जानते है इस फोन की नई कीमत और फीचर्स के बारे में। 

Oppo A16K की नई कीमत

मुंबई के रिटेलर महेश टेलीकॉम के मुताबिक, Oppo A16K की कीमत में 1,491 रुपये की गिरावट आई है। ओप्पो ने जब इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था  तब इस बजट स्मार्टफोन की कीमत 10,490 रुपये थी और अब यह 8,999 रुपये में बिक रहा है। ग्राहक स्मार्टफोन को ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन को देश के सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

Also Read: Xiaomi दे रहा 34 हजार रूपये का दमाकेदार डिस्काउंट, आज ही खरीदें नया 5Gफोन!

ओप्पो A16K की स्पेसिफिकेशंस

ओप्पो का यह A16K बजट स्मार्टफोन 2.4D ग्लास प्रोटेक्शन और 6.52-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम चलाता है जो कंपनी की ColorOS 11.1 लाइट की अपनी परत के साथ सबसे ऊपर है।

Read Also : Business Ideas : महज 50 हजार लगाकर आज ही शुरू करें ये बिजनेस, एक महीने में बन जाएंगे करोड़पति

Oppo A16K एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर के साथ लैस है जिसे 3GB रैम के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन 32GB इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर आगे बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है और सिंगल लेंस रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है।

स्मार्टफोन के रियर कैमरे में 5X जूम क्षमता वाला 13MP लेंस है। रियर कैमरा में स्टाइलिश फिल्टर्स, बैकलिट एचडीआर, डैजल कलर मोड और नाइट फिल्टर्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। सेल्फी के दीवानों के लिए Oppo A16K में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ओप्पो का बजट स्मार्टफोन 4230mAh की बैटरी पैक करता है और यह ऑप्टिमाइज्ड नाइट चार्जिंग और सुपरपावर सेविंग मोड जैसे फीचर्स के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन एक बार चार्ज करने पर 24 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकता है।

हमारे Telegram चैनल से जुड़ें और पाएं रोचक व पठनीय सामग्री


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।