1. Home
  2. Gadget

108MP कैमरा, 24GB रैम और AMOLED डिस्प्ले वाला फोन खरीदने का मौका, वो भी सिर्फ ₹14,400 में!

108MP कैमरा, 24GB रैम और AMOLED डिस्प्ले वाला फोन खरीदने का मौका, वो भी सिर्फ ₹14,400 में!
इंफिनिक्स नोट 40 5G में पीछे की तरफ AI लाइटिंग के साथ एक्टिव हेलो डिजाइन है, जो चार्जिंग स्टेटस, नोटिफिकेशन या फिर कॉल आने पर चमकती है। 

Infinix ने अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर Infinix Note 40 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। Note 40 5G स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च की गई Note 40 सीरीजं का पांचवां स्मार्टफोन है और यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 चिपसेट, 120 हर्ट्ज एमोलेड डिस्प्ले और 24GB तक रैम के साथ आता है।

कंपनी ने फिलहाल इसे फिलीपींस में लॉन्च किया है, जहां इसे 15 हजार से कम में खरीदने का मौका मिल रहा है। कहा जा रहा है कि यह जल्द ही भारत में एंट्री करेगा।

इतनी है Infinix Note 40 5G की कीमत

Infinix Note 40 5G को ब्लैक, गोल्ड और ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत PHP 13,999 (लगभग Rs 20,100) है। इंफिनिक्स ने अभी तक यह नहीं बताया है कि Note 40 5G स्मार्टफोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा।

लेकिन फोन के जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है क्योंकि इसे पहले ही BIS द्वारा सर्टिफाइड किया जा चुका है।

Infinix Note 40 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इंफिनिक्स नोट 40 5G में पीछे की तरफ AI लाइटिंग के साथ एक्टिव हेलो डिजाइन है, जो चार्जिंग स्टेटस, नोटिफिकेशन या फिर कॉल आने पर चमकती है। फोन MagCharge वायरलेस चार्जिंग और इसके पावर मैनेजमेंट X1 चीता X1 चिप को सपोर्ट करता है।

इसमें 24GB तक एक्सटेंडेड रैम, JBL साउंड, एमोलेड डिस्प्ले और बहुत कुछ मिलता है। चलिए डिटेल में जानते हैं स्पेसिफिकेशन के बारे मे फोन में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस (2436×1080 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है।

फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर है, जिसे BXM-8-256 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। फोन में 12GB LPDDR4X तक रैम है और इसमें 12GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट और 512GB तक स्टोरेज मिलता है। यानी फोन में कुल 24GB तक रैम मिलती है।

रियर और सेल्फी कैमरा दोनों दमदार

फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 108 मेगापिक्सेल मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए, फोन में डु्अल एलईडी फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सेल का कैमरा है।

फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बड़ी बैटरी

फोन में 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक भी है।

दमदार साउंड के लिए फोन में JBL साउंड के साथ स्टीरियो स्पीकर लगे हुए हैं, जो Hi-res ऑडियो को सपोर्ट करते हैं। फोन डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP53 रेटिंग के साथ आता है।

फोन में डुअल-सिम सपोर्ट, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ और एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं। फोन के विंटेज ग्रीन कलर ऑप्शन का वजन 196 ग्राम और टाइटन गोल्ड कलर ऑप्शन का वजन 190 ग्राम है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।