1. Home
  2. Gadget

Apple ने iOS 18 में उड़ाया इमोजी का जादू, जानिए कैसे ये करेगा आपकी मदद

Apple ने iOS 18 में उड़ाया इमोजी का जादू, जानिए कैसे ये करेगा आपकी मदद
ऐपल हर साल अपने नए ओएस अपडेट के साथ नए इमोजी लाता है। इस अपडेट के बाद यूजर्स को नए इमोजी के लिए एक साल तक इंतजार नहीं करना होगा

नए iOS में कई सारे AI फीचर देखने को मिलेंगे। इसी बीच एक रिपोर्ट आई है, जिसमें कहा गया है कि ऐपल iOS 18 के साथ कस्टम इमोजी क्रिएट करने वाला फीचर देने वाला है।

नए ओएस में यूजर्स को कई ऐसे एआई टूल मिलेंगे, जिन्हें यूजर डेली रूटीन और इंटरऐक्शन में यूज कर सकेंगे।

जेनरेटिव एआई बनाएगा कस्टमाइज्ड इमोजी

ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि iOS 18 इमोजी के लिए जेनरेटिव एआई लेकर आएगा। इसी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ऐपल यूजर्स के टेक्स्ट पर आधारित कस्टम इमोजी बनाने वाले सॉफ्टवेयर को डेवेलप कर रहा है।

इसका मतलब हुआ कि आप जो भी टेक्स्ट करेंगे, उसका आपके पास एआई पावर्ड इमोजी का नया सेट आ जाएगा। इससे यूजर अपने इमोशन्स को और बेहतर ढंग से एक्सप्रेस कर सकेंगे। यह नए ओएस के यूजर एक्सपीरियंस को भी काफी मजेदार बनाएगा।

नहीं करना होगा एक साल इंतजार

ऐपल हर साल अपने नए ओएस अपडेट के साथ नए इमोजी लाता है। इस अपडेट के बाद यूजर्स को नए इमोजी के लिए एक साल तक इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि यह यूजर को खुद कस्टमाइज ईमोजी क्रिएट करने का ऑप्शन देगा। नए टूल से इमोटिकॉन्स बनाने में गड़बड़ी भी हो सकती है।

पिछली रिपोर्ट्स को देखें तो मेटा को एआई जेनरेटेड स्टिकर्स के साथ पहली बार ऐसा कुछ झेलना पड़ा था। उम्मीद की जा रही है कि ऐपल इस गड़बड़ी को रोकने के लिए पहले से ही किसी प्लान के साथ तैयार होगा।

बताते चलें कि कंपनी अपने नए iOS के साथ होम स्क्रीन में बदलाव करने वाली है। अब यूजर्स को इसके लिए और अधिक कंट्रोल मिलेंगे। रिपोर्ट के अनुसार iOS 18 वाले डिवाइसेज के ऐप आइकर्स को यूजर पर्सनलाइज करने के लिए री-कलर कर सकेंगे।

कंपनी ने इस ओएस का एक टीजर भी शेयर किया था। इसके अनुसार नए ओएस में यूजर्स को आई-ट्रैकिंग कैपेबिलिटी, म्यूजिक हैप्टिक्स और वीइकल मोशन क्यू के साथ कई और शानदार फीचर देखने को मिलेंगे।

iOS 18 और macOS 15 में इन फीचर की भी होगी एंट्री

iOS 18 और macOS 15 में मिलने वाले नए फीचर्स में वॉइस मेमो ट्रांसक्रिप्शन, एआई फोटो रीटचिंग, पहले से बेहतर स्पॉटलाइट सर्च, इंप्रूव्ड सफारी वेब सर्च, सीरी के साथ नैचुरल इंटरऐक्शन, अडवांस सीरी ऑन ऐपल वॉच, Xcode में डेवेलपर्स के लिए एआई टूल्स, मिस हुए नोटिफिकेशन्स के लिए स्मार्ट रीकैप और ईमेल/टेक्स्ट के लिए सजेस्टेड रिप्लाई भी शामिल हैं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।