बजट में बड़ा धमाका! ₹8000 से कम में शानदार स्मार्ट टीवी
अगर आप OTT प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट अब भी अपनी मोबाइल या लैपटॉप स्क्रीन पर देख रहे हैं, तो नया स्मार्ट टीवी घर लाने का वक्त हो गया है।
किसी वजह से बजट कम है और नया टीवी खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon का रुख करना चाहिए।
अमेजन पर बंपर डिस्काउंट के चलते 8000 रुपये से भी कम कीमत पर कई ब्रैंडेड मॉडल्स में से चुनने का विकल्प दिया गया है। आप नीचे दी गईं डील्स में से अपने लिए आसानी से बेस्ट टीवी का चुनाव कर सकते हैं।
Kodak Smart LED TV
कोडाक के बजट स्मार्ट टीवी में 32 इंच का HD डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है और यह 1366x768 पिक्सल रेजॉल्यूशन ऑफर करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो इस टीवी में तीन HDMI, दो USB और WiFi जैसे विकल्प मिल जाते हैं।
दमदार 30W डुअल स्पीकर ऑडियो आउटपुट इसमें मिलता है। अभी 8,499 रुपये कीमत पर लिस्टेड इस टीवी पर 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है।
VW Smart LED TV
अमेजन पर केवल 7,999 रुपये कीमत पर मिल रहे इस स्मार्ट टीवी में Amazon Prime Video से लेकर Youtube, ZEE5, SonyLIV और कई OTT प्लेटफॉर्म्स का सपोर्ट मिल जाता है।
यह WiFi, HDMI और Blue-Ray प्लेयर के अलावा Ethernet सपोर्ट ऑफर करता है। बड़ी स्क्रीन वाले टीवी में HD डिस्प्ले 1366x768 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है।
Westinghouse Android LED TV
टीवी में 60Hz रिफ्रेश रेट वाला 32 इंच डिस्प्ले बेजल-लेस डिजाइन का हिस्सा बना है। इसमें 36W क्षमता वाला पावरफुल ऑडियो Dolby Digital Plus और DTS-HD सपोर्ट के साथ मिल जाता है।
स्क्रीन मिरर का विकल्प देने वाला यह टीवी अमेजन पर 8,999 रुपये में लिस्टेड है लेकिन चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ मिल रही 1000 रुपये की छूट के चलते इसकी कीमत 7,999 रुपये रह जाएगी।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।