Boult Mirage : Boult ने लांच की मेटल की खूबसूरत स्मार्टवॉच, प्रीमियम लुक के साथ कीमत काफी कम
भारतीय मार्केट में सबसे तेजी से बढ़ रहे वियरेबल ब्रैंड Boult की ओर से एक नई स्मार्टवॉच Mirage नाम से लॉन्च की गई है। इस स्मार्टवॉच को बड़े गोल डिस्प्ले और स्टेनलेस स्टील डिजाइन के साथ पेश किया गया है। मेटल स्ट्रैप के साथ यह वॉच लग्जरी फील देगी लेकिन इसमें सभी लेटेस्ट एडवांस्ड फंक्शंस मिलते हैं।
यानी खूबसूरत डिजाइन के साथ आपको प्रीमियम फीचर्स भी मिलेंगे। Boult Mirage स्मार्टवॉच में 1.39 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है और ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के अलावा 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स भी मिलते हैं। इसे भारतीय ग्राहकों के लिए अफॉर्डेबल स्मार्टवॉच के तौर पर पेश किया गया है।
Mirange स्मार्टवॉच में कंपनी ने बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर दिया है, जिसकी मदद से ना सिर्फ ब्लूटूथ कॉलिंग की जा सकती है बल्कि म्यूजिक या पॉडकास्ट भी सुने जा सकते हैं।
ऐसे हैं Boult Mirage के फीचर्स
बजट स्मार्टवॉच में स्लीक और स्टाइलिश डिजाइन के साथ हल्का मेटल फ्रेम दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में 1.39 इंच का HD डिस्प्ले 360x360 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है और अच्छी विजुअल क्वॉलिटी मिलती है। इसमें IP67 वाटर रेसिस्टेंस दी गई है।
इस वियरेबल में 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं, जिनमें रनिंग से लेकर साइकलिंग तक शामिल है। हेल्थ फीचर्स की बात करें तो Boult Mirage वॉच में बिल्ट-इन हार्ट रेट मॉनीटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनीटर और स्लीप ट्रैकर दिए गए हैं।
इसके अलावा वॉच के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग की जा सकती है। यूजर्स को कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल्स का विकल्प भी दिया गया है। इसमें कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स मिलते हैं, जिनकी लिस्ट में वेदर और कैल्कुलेटर भी मौजूद हैं।
इतनी है Boult Mirage की कीमत
वैसे तो नई Boult Mirage स्मार्टवॉच की कीमत 2,199 रुपये रखी गई है लेकिन लिमिटेड टाइम इंट्रोडक्टरी ऑफर के साथ इसे अभी केवल 1,799 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
इसे कंपनी वेबसाइट के अलावा Flipkart से ऑर्डर किया जा सकता है और यह वॉच तीन कलर ऑप्शंस- आइनॉक्स स्टील, एंबर ब्लू और कोल ब्लैक में उपलब्ध है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।