मात्र 25,000 में खरीदें 50MP के तीन कैमरे और 120W चार्जिंग वाला स्मार्टफोन, असली कीमत है 90,000
अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल में Xiaomi 12 Pro भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। 12जीबी रैम और 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरे वाले इस फोन का MRP 89,999 रुपये है। डील में इसकी कीमत घट कर 74,998 रुपये हो गई है।
खास बात है एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 50 हजार रुपये तक और सस्ता हो सकता है। पुराने फोन के बदले फुल एक्सचेंज मिलने पर यह फोन 74,998 - 50,000 यानी 24,998 रुपये में आपका हो सकता है।
ध्यान रहे कि फोन पर दिया जाने वाला एक्सचेंज बोनस आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड, एरिया पिनकोड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। बैंक ऑफर में फोन पर आपको 5 हजार रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है। शाओमी के इस फोन में 120W की फास्ट चार्जिंग औप धांसू कैमरा सेटअप के साथ कई जबर्दस्त फीचर दिए गए हैं।
शाओमी 13 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
शाओमी के इस स्मार्टफोन में 6.73 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का टच सैंप्लिंग रेट 240Hz और पीक ब्राइटनेस लेवल 1900 निट्स का है। 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी मिलेगा। शाओमी का यह हैंडसेट 12जीबी LPDDR5x रैम और 256जीबी के UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया गया है।
फोन के बैक पैनल पर कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दे रही है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो और एक 50 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।
फोन में दी गई बैटरी 4820mAh की है। यह 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। कंपनी रा दावा है कि 120 वॉट की चार्जिंग फोन की बैटरी को बूस्ट में 19 मिनट में 100 पर्सेंट तक चार्ज कर देती है।
फोन में आपको 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी मिलेगा। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।