बजट में भी ठंडक! Samsung और Lolyd Split AC पर सीमित समय के लिए भारी छूट

Split Inverter AC Discount Offers : ई-कॉमर्स शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर इन दिनों Big End of Season सेल चल रही है। यह सेल 12 जून तक चलने वाली हैं। इस सेल के दौरान आप इस भीषण गर्मी में Split Inverter AC को काफी सस्ते में खरीदकर घर ला सकते हैं।
अगर आप भी ऐसे ही किसी मौके की तलाश में हैं और एक नया AC खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये डील आपको मिस नहीं करनी चाहिए।
इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसी लिस्ट लेकर आए हैं जहां आप सैमसंग, Blue Star जैसे ब्रांडेड एसी को खरीद सकते हैं। आइए, इसके मिलने वाले ऑफर के बारे में बताएं।
Blue Star 2023 Model 1.5 Ton Split AC
सबसे पहले लिस्ट में शामिल Blue Star एसी की बात करें तो ये 1.5 Ton की कैपिसिटी के साथ 3 स्टार रेटिंग में आता है जो 26% डिस्काउंट के साथ सिर्फ 44,999 रुपये में मिल रहा है।
आप इसे बैंक ऑफर के तहत HDFC Bank Credit Card EMI के जरिए और भी सस्ते में खरीद सकते हैं। इस ऑफर के साथ कंपनी 10% का डिस्काउंट दे रही है।
इस AC की खासियत हैं कि ये 100% कॉपर, स्टेबलाइजर, कम्फर्ट स्लीप और एनर्जी सावेर मोड फीचर में आती है।
SAMSUNG 2024 Model Convertible 5-in-1 Cooling
SAMSUNG का यह 1.5 टन वाला स्प्लिट एसी 2024 का Model हैं। जो इस समय तगड़े डिस्काउंट में बिक रहा है। यह स्मार्ट टीवी 1.5 टन क्षमता के साथ आता है।
इसकी कीमत 60,990 रुपये है। इस मॉडल पर 42 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ आप इसे सिर्फ 34,990 रुपये में खरीद सकते हैं।
Lloyd 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC
इस लॉयड एसी की कीमत 58,990 रुपये है जिसे आप 44% की छूट के बाद सिर्फ 32,990 रुपये में खरीद सकते हैं। यह ऐसी भी 3 स्टार रेटिंग के साथ 1.5 टन की कैपेसिटी में आता है।
इसमें मिलने वाले फीचर्स भी काफी बढ़िया है जो अच्छी कूलिंग प्रदान करते हैं।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।